Rewa news:कट्टा लेकर लोगों को धमकाते आरोपी गिरफ्तार!
Rewa news:कट्टा लेकर लोगों को धमकाते आरोपी गिरफ्तार!
रीवा . सेमरिया थाना क्षेत्र के जोगनिहाई गांव में कट्टा लेकर लोगों को धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सत्यम साकेत (21 वर्ष) पिता रामभान साकेत कट्टा लेकर लोगों को गोली मारने की धमकी दे रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और कट्टा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह कट्टा एक नाबालिग से 3 हजार रुपए में खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को भी गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया और नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।