रीवा

Rewa MP: तीन लाख रुपए और सोना-चांदी के आभूषण लेकर पति को छोड़ पत्नी दूसरे के साथ हुई रफूचक्कर।

Rewa MP: तीन लाख रुपए नकद और सोना-चांदी के आभूषण लेकर पति को छोड़ पत्नी दूसरे के साथ हुई रफूचक्कर।

 

रीवा जिले के गढ़ थाना पहुंचे एक युवक ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि वह पत्नी से प्रताड़ित है मामला ग्राम पंचायत गढ़ तहसील मनगवां जिला रीवा मध्य प्रदेश का है जहां दिनांक 12/ 12/2024 को गढ़ थाने पहुंचकर फरियादी रामसुजान यादव ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी पत्नी रीना (परिवर्तित नाम) उम्र 23 वर्ष अपने पुत्र आदर्श उम्र 5 वर्ष और आकृति यादव उम्र 3 वर्ष को लेकर एक युवक के साथ भाग गई है पीड़ित फरियादी ने बताया कि वह मुंबई में नौकरी करते हैं घर वालों ने घटना की जानकारी दी तब वह मुंबई से रीवा आए हैं और पुलिस के पास पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराए हैं पीड़ित फरियादी द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नी ने लगभग तीन लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के आभूषण
जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है बच्चों सहित लेकर फरार हो गई है फरियादी ने कहा कि मुझे अपने बच्चों और खून पसीने की कमाई अपनी जमा पूंजी और गहने जेवर की चिंता है जिसे लेकर पत्नी दूसरे के साथ चली गई है बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सरस्वती स्कूल गढ़ में दाखिला दिखाया था लेकिन पत्नी ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया और धोखा देकर दूसरे के साथ चली गई है।

फरियादी ने कहा कि पत्नी जहां रहना चाहती है वहां रहे लेकिन मेरे बच्चों को और मेरी खून पसीने की कमाई मुझे वापस कर दे जिससे कि मैं अपने बच्चों की परवरिश कर सकूं इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला बालिग है शिकायत पर संज्ञान लिया गया है और जांच की जा रही है महिला से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार पुलिस कानूनी कार्यवाही करेगी।

 

इसे भी पढ़िए 👇

MP news:छात्रा से रेप, वीडियो बना 40 दिन किया ब्लैकमेल।

MP news:छात्रा से रेप, वीडियो बना 40 दिन किया ब्लैकमेल!

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button