Rewa बीती रात मऊगंज जिले में दो शराब कारोबारियों के बीच गैगवार चली गोली ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल।

Rewa बीती रात मऊगंज जिले में दो शराब कारोबारियों के बीच गैगवार चली गोली ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल।

 

इन दिनों शराब कारोबार से जुड़े लोगों का तांडव सर चढ़ कर बोल रहा है मऊगंज जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरांव में दो शराब कारोबारियों के बीच गैंगवॉर होने की खबर आ रही है इस गैंगवॉर में दोनों पक्ष से फायरिंग होने की घटना सामने आई है बताया जाता है कि नईगढ़ी शराब कारोबारी ने चढ़ाई किया था दूसरे शराब कारोबारी के गुर्गों ने भी मोर्चा खोल दिया और जमकर उपद्रव हुआ है सुबह मौके पर पुलिस पहुंचकर कारतूस बरामद की है दोनों पक्षों से हुई फायरिंग में तीन लोगों को चोट लगी है जिन्हें मऊगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है पुलिस के खुलासा के बाद पता चलेगा की घटना की वास्तविकता क्या है।

बीती रात हुई शराब कारोबारियों की गैंगवॉर से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित है घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई है और जांच विवेचना कर रही है बता दे कि इससे पहले भी शराब कारोबारियों द्वारा पूर्व में कई घटनाएं की गई है जिसमें एक्सीडेंट से लोगों की जान जा चुकी है कई बार मारपीट हो चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरांव की बताई गई है।

मौके पर बिना नंबर की bolero पलटी हुई थी और बंदूक से निकले कारतूस पड़े थे पुलिस ने कारतूस बरामद किया है और bolero को उठा कर ले जाया गया देखने को मिलता है कि शराब कारोबारी बिना नंबर की गाड़ी का उपयोग करते हैं।

 

इसे भी पढ़िए 👇

Rewa MP: इस वीडियो से अम्मा की गैंग के गिरेबान तक पहुंची कोतवाली पुलिस,*

Rewa MP: इस वीडियो से अम्मा गैंग के गिरेबान तक पहुंची कोतवाली पुलिस।

Exit mobile version