rewa news : कलेक्टर ने जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को दिया नोटिस

rewa news : रीवा, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने समर्थन मूल्य में धान खरीदी में लापरवाही बरतने पर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम अशोक राजपूत को दो वेतनवृद्धियाँ असंचयी प्रभाव से रोकने और निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित करने का नोटिस दिया है। यह नोटिस मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत दिया गया है. जारी नोटिस के अनुसार जिला प्रबंधक द्वारा उपार्जित धान के परिवहन में लापरवाही बरती जा रही है. अधिकांश केन्द्र गोदाम स्तरीय होने के बावजूद उपार्जित धान का केवल 22.24 प्रतिशत परिवहन किया गया है. समय पर धान का उठाव न होने के कारण कई खरीदी केन्द्रों में कठिनाई आ रही है. इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए नोटिस दिया गया है. नोटिस का दो दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी.
कलेक्टर ने दो समिति प्रशासकों को दिया नोटिस
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने समर्थन मूल्य में धान उपार्जन में लापरवाही बरतने पर दो समिति प्रशासकों को कारण बताओ नोटिस दिया है. इन्हें दो वेतनवृद्धियाँ असंचयी प्रभाव से रोकने तथा निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित करने का नोटिस दिया गया है. यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के तहत की गई है. कलेक्टर ने समिति प्रशासक विकासखण्ड जवा विकास माठे तथा समिति प्रशासक त्योंथर अमरीश देव बघेल को नोटिस दिया है. खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था तथा किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने पर नोटिस दिया गया है.