रीवा
Mauganj news:पुलिस ने मनाया विजय दिवस!
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2024/12/eaf2649b_2052810_P_12_mr.jpg)
Mauganj news:पुलिस ने मनाया विजय दिवस!
मऊगंज . 16 दिसंबर का दिन भारतीय सैनिकों के शौर्य और वीरता को सलाम करने का दिन है। 1971 में इस दिन भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था, जिससे बांग्लादेश को स्वतंत्रता मिली थी। हर साल भारत में इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। मऊगंज जिले में भी विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बल द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान देशभक्ति की धुन पर बैंड का प्रदर्शन हुआ और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय, जनपद अध्यक्ष नीलम सिंह अन्य उपस्थित रहे।