रीवा
Mauganj news:वाहनों पर यातायात पुलिस ने किया जुर्माना!
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2024/12/eaf2649b_2052810_P_13_mr.jpg)
Mauganj news:वाहनों पर यातायात पुलिस ने किया जुर्माना!
मऊगंज . यातायात सुधारने और नियमों का पालन कराने के लिए यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना प्रभारी अमित विश्वकर्मा के नेतृत्व में बाजार और चौराहों पर वाहन चेकिंग की जा रही है, ताकि जाम की समस्या से बचा जा सके। इस दौरान 35 वाहनों पर बिना सीट बेल्ट, हेलमेट और अन्य वाहन दस्तावेज न होने पर कार्रवाई की गई, जिससे 13,400 रुपये का राजस्व वसूल किया गया। पुलिस ने वाहन चालकों को सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करने की समझाईश दी और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।