Rewa news:नहर में चार घंटे तक जली रहस्यमयी लाइट गोताखोरों को कुछ नहीं मिला!

0

Rewa news:नहर में चार घंटे तक जली रहस्यमयी लाइट गोताखोरों को कुछ नहीं मिला!

 

 

 

 

 

 

 

 

गोविंदगढ़ थाने के टिकरी गांव की घटना
सर्चिंग के दौरान नहर में कूदा बारहसिंघा

जिस समय नहर में एनडीआरएफ की टीम लाइट का रहस्य जानने के लिए सर्चिंग कर रही थी, उसी समय घटना से कुछ दूर एक बारहसिंघा नहर में कूद गया। वह पानी में बह रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई। नहर में उतरकर बाहर सिंघा को बाहर निकाला गया जो पूरी तरह से सुरक्षित था। उसे बाद में जंगल में छुड़वा दिया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

रहस्य में उलझे लोग

नहर के अंदर से जल रही लाइट का रहस्य सामने नहीं आ पाया है। यदि कोई वाहन या टॉर्च गिरती तो उसकी लाइट पानी में गिरने के बंद हो जाती लेकिन पानी के अंदर यह लाइट जलती रही जो किसी वाहन की होने की संभावना कम ही है। ऐसे में यह रहस्यमयी लाइट क्या थी इसका रहस्य अभी भी बना हुआ है।

 

 

 

 

 

 

 

रीवा. जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में एक रहस्यमयी घटना हुई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। रविवार की रात करीब 11 बजे से गांव के पास गुजरने वाली नहर के अंदर लाइट जलती हुई देखी गई। पहले तो लोग इसे सामान्य समझते रहे, लेकिन जब उन्हें यह शक हुआ कि कोई वाहन नहर में गिर सकता है, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब गोताखोरों ने जांच की तो नहर में कोई वाहन या अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी और आपदा प्रबंधन टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने नहर का पानी बंद कर चेक किया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। सुबह जब जलस्तर कम हुआ, तो एनडीआरएफ के जवानों ने पानी के अंदर उतरकर फिर से जांच की, लेकिन वहां भी कोई संकेत नहीं मिला। इस रहस्यमयी घटना ने गांव में चर्चा का विषय बना दिया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नहर में जलती हुई लाइट का कारण क्या था।

 

 

 

 

 

 

रात में एक गाड़ी के नहर में गिरने की सूचना मिली थी, जिसकी लाइट जल रही थी। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। नहर में सर्चिंग की गई लेकिन उक्त स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हो पाई। लाइट किस वजह से जल रही थी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

संतोष तिवारी, थाना प्रभारी गोविंदगढ़

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.