Satna news:मल्टी टैलेंट रियलिटी शो के ऑनलाइन ऑडिशन 26 तक!
Satna news:मल्टी टैलेंट रियलिटी शो के ऑनलाइन ऑडिशन 26 तक!
सतना . विंध्य के गौरव मल्टी टैलेंट रियलिटी शो के लिए 15 दिसंबर को ऑडिशन आयोजित किया गया। अतिथि के रूप में अशोक अग्रवाल, राम कुमार अग्रवाल, मंजूषा शाह, पूजा गुप्ता, सनी अरोरा, प्रियंका भसीन और जया जयसवाल मौजूद थे। शो के ऑनलाइन ऑडिशन 26 दिसंबर तक चलेंगे, जबकि फाइनल्स 27, 28 और 29 दिसंबर को होंगे। यह शो सतना के इतिहास में पहला ऐसा मल्टी टैलेंट रियलिटी शो है, जिसमें 1 लाख तक का प्राइज रखा गया है। प्रतियोगिता की विभिन्न कैटेगरीज में डांसिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग, फिटनेस, यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, एक्टिंग, बीटबॉक्सिंग, कंटेंट क्रिएशन और पेंटिंग शामिल हैं।