Mauganj MP कलेक्टर और एसपी ने CM के सफल कार्यक्रम आयोजन पर जताया आभार।
Mauganj MP कलेक्टर और एसपी ने CM के सफल कार्यक्रम आयोजन पर जताया आभार।
मध्य प्रदेश के नवीन जिले मऊगंज में 14 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जिला मऊगंज पहुंचे एवं 51 हजार करोड रुपए की सौगात मऊगंज जिला को दिए जिसमें मुख्य रूप से किसने की सिंचाई के लिए पानी सोन नदी से लिफ्ट करके लाया जाएगा और हनुमना और मऊगंज के किसानों को भरपूर पानी मिलेगा वहीं मऊगंज सिविल अस्पताल को जिला अस्पताल बनाकर 100 बिस्तर से 200 बिस्तर की घोषणा किये, खटखरी में नगर परिषद एवं बाईपास की घोषणा किये है, इसी तरह देवतालाब में शिव मंदिर को भी बड़ी सौगात मिली मुख्यमंत्री जी का मऊगंज जिला में पहली बार आगमन हुआ था और जनप्रतिनिधियों ने जो मांगा सब दिए
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इशारों में कहा कि रीवा और मऊगंज से मेरा पुराना नाता है और यहां की जनता जो मांगे उसको हम कैसे निराश कर सकते हैं,
इस सफल आयोजन के लिए कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव एवं एसपी रसना ठाकुर ने जनता कर्मचारी एवं मीडिया का आभार जताया है कलेक्टर मऊगंज ने बताया कि उम्मीद से ज्यादा लोग कार्यक्रम में पहुंचे और शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम सफल हुआ, जिसको जो जिम्मेदारी दी गई थी सबने ईमानदारी के साथ अपना काम किया तब जाकर या कार्यक्रम सफल हुआ।