Mauganj MP: सेवा सहकारी समिति पहाड़ी के खरीदी केंद्र में किसानों के खाते में बिक रही व्यापारियों की धान। 

0

Mauganj MP: सेवा सहकारी समिति पहाड़ी के खरीदी केंद्र में किसानों के खाते में बिक रही व्यापारियों की धान।

कलेक्टर के आदेश को ठेगा दिखा रहे खरीदी केंद्र प्रभारी मुनाफाखोरों और विचौलियों का बोलबाला।

 

मऊगंज जिले के खरीदी केंद्र पहाड़ी में जिला प्रशासन के निर्देशों के आधार पर खरीदी नहीं की जा रही है खरीदी प्रभारी अनुसूया पांडेय के द्वारा किसानों के खाते में व्यापारियों की धान खरीदने का आरोप लगा है रहे हैं इसके साथ ही बोरे में नीचे घटिया किस्म की धान और ऊपर अच्छी धान भरकर खरीदी की जा रही है क्षेत्र के व्यापारी संजय गुप्ता की 700 बोरी धान तौलाई जा रही थी तभी पत्रकारों ने वीडियो बना लिया और खरीदी प्रभारी से जानना चाहा की यह धान किसकी है तब खरीदी प्रभारी गोलमोल जवाब देते नजर आए और हड़बड़ा गए, कभी किसी का नाम ले रहे थे कभी किसी का नाम ले रहे थे जब समझ में नहीं आया तो अपने को ही किसान बताकर कर बोले कि हमारी धान है मैं भी किसान हूं, एक आदमी ने बताया कि किसी पटेल किसान की है जब उससे बात की गई तब किसान ने बताया कि हमारी धान सिर्फ 10 बोरी है और उसका मुह ऊपर से बंधा है जबकि जो धान खरीदी केंद्र में रखी है वह सिली हुई है और लगभग 700 बोरी का डैम्प् लगा हुआ है, अगर जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी खरीदी प्रभारी द्वारा व्यापारियों की हजारों क्विंटल धान खरीद चुके हैं।

 

कलेक्टर का आदेश था कि किसानों को रुकने के लिए छाया पानी और अलाव की व्यवस्था खरीदी प्रभारी के द्वारा की जाएगी लेकिन खरीदी केंद्र में ना तो पानी की पीने की व्यवस्था है ना किसानों को छाया की व्यवस्था है और ना ही अलाव की व्यवस्था है किसानों ने बताया कि पूरी रात खुले आसमान में बैठकर बिताते हैं लेकिन खरीदी प्रभारी के द्वारा धान नहीं तोलाई जाती है, बरदाना नहीं है यह कहकर किसानों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है सरकार द्वारा 40 किलो 600 ग्राम बारदाना मिलकर तौल निश्चित की गई है लेकिन खरीदी प्रभारी के द्वारा 41 किलो खरीदी की जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खरीदी प्रभारी अनसूया पांडे के ऊपर आज से ज्यादा संपत्ति होने का eow जांच कर रही है,

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.