Rewa news:1949 आवेदनों में 1205 स्वीकार!

0

Rewa news:1949 आवेदनों में 1205 स्वीकार!

 

 

 

 

 

 

 

 

रीवा . जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 11 दिसबर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले में अब तक आयोजित शिविरों में कुल 1949 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुए। इनमें से 1205 आवेदन स्वीकार किए गए हैं। शेष 682 आवेदन पत्रों में संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अलग-अलग कारणों से 62 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं। इसी क्रम में रायपुर कर्चुलियान की ग्राम पंचायत बरा में आयोजित शिविर में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ देने तथा जनसमस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं। इस दौरान अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, सरपंच मीरा सिंह, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत फरहत जैब सहित अन्य अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.