Rewa news:ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा।
Rewa news:ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा।
रीवा . एक साल से फरार चल रहे मोबाइल चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आकाश यादव (24 वर्ष) निवासी खुरकुच, थाना चितरंगी, जिला सिंगरौली के रूप में हुई है। यह आरोपी साल भर पहले ट्रेन में हुई मोबाइल चोरी में शामिल था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने कई बार दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया था। बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया। थाना प्रभारी आरएस ठक्कर ने बताया कि आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
- Advertisement -