रीवा
Mauganj news:मऊगंज में यातायात सुरक्षा अभियान की शुरुआत!

Mauganj news:मऊगंज में यातायात सुरक्षा अभियान की शुरुआत!
मऊगंज . जिला पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा के तहत एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान को रवाना किया। इस दौरान एसपी ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, हेलमेट का उपयोग करें, सीट बेल्ट लगाकर ही यात्रा करें, और वाहनों के कागजात हमेशा साथ रखें। यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा के नेतृत्व में जागरूकता वाहन पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना होकर चाक मोड़, कॉलेज चौराहा, हनुमना, शाहपुर, नईगढ़ी, और देवतालाब क्षेत्रों में लोगों को यातायात सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दे रहा है। जिला बनने के बाद बढ़ते यातायात दबाव और दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस यह अभियान चला रही है ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।