Rewa news:बिना दस्तावेज गिट्टी परिवहन कर रहे तीन ट्रक जब्त!
Rewa news:बिना दस्तावेज गिट्टी परिवहन कर रहे तीन ट्रक जब्त!
रीवा . खनिज विभाग की अनदेखी के कारण खनन कारोबारी नियमों को ठेंगा दिखाते हुए बेखौफ खनिज का परिवहन कर रहे थे, लेकिन अब पुलिस ने इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नौवस्ता क्षेत्र में स्थित क्रेशरों से नियमों की अनदेखी करते हुए ट्रकों में गिट्टी और रेता लोड किया जा रहा था। नौवस्ता चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन ट्रकों को रोका और दस्तावेज मांगे, लेकिन वाहन चालकों के पास गिट्टी परिवहन से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने ट्रकों को जब्त कर लिया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने अब तक 6 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। चौकी प्रभारी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि नियमों की अवहेलना कर ओवरलोडिंग के कारण हाइवे की सड़क पूरी तरह से दब गई है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।