रीवा

Rewa MP: भारतीय किसान संघ जिला रीवा का निर्वाचन संपन्न सैकड़ों ग्राम समितियों से आए किसानों ने सर्वसम्मति से चुना अध्यक्ष।

Rewa MP: भारतीय किसान संघ जिला रीवा का निर्वाचन संपन्न सैकड़ों ग्राम समितियों से आए किसानों ने सर्वसम्मति से चुना अध्यक्ष।

 

जिला अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र मणि अग्निहोत्री एवं मंत्री पद पर प्रो. महेंद्र प्रताप सिंह बने।

निर्वाचन अधिकारी संभागीय अध्यक्ष छोटेलाल द्विवेदी ने कराया पूरे निर्वाचन कार्य को संपन्न, प्रान्त संगठन मंत्री भरत जी के मार्गदर्शन में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव।

 

रीवा जिले के मंनगवा में भारतीय किसान संघ जिला इकाई रीवा का सम्मेलन एवं निर्वाचन जिले के मध्य स्थित मंनगवा में आयोजित किया गया जिसमें श्री भूपेन्द्रमणी अग्निहोत्री को फिर से अध्यक्ष सर्व संवत निर्वाचित हुए और मंत्री पद पर श्री प्रो, महेंद्र प्रताप सिंह का चुनाव हुआ इसके अलावा संगठन का उपाध्यक्ष पद पर श्री बृजभूषण मिश्रा श्री सुरेन्द्र सिंह पटेल श्री अनूप मिश्रा सहमंत्री पद पर श्री धुर्वेन्द सिंह सी,बी, सिंह जिला मीडिया प्रभारी पद पर हर्ष नारायण गौतम जिला सह मीडिया प्रभारी पद पर श्री नीरज मिश्रा श्री राजेन्द्र मिश्र जिला युवा वाहिनी पद पर श्री अंकलेश पटेल जिला महिला सहयोंजिका पद पर रामकली साकेत साथ ही जिला कार्यकारिणी सदस्य के लिए श्री मोतीलाल तिवारी श्री बृजभान पटेल कैलाश तिवारी सी,पी त्रिपाठी शंकर बन्सल राम बहोर पटेल संदीप पांडेय बुद्धसेन गौतम धीरेन्द्र सिंह शुशील त्रिपाठी का सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए इसके अलावा तहसील गुढ़ के तहसील का निर्वाचन भी हुआ जिसमें भैया लाल पटेल अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर राजेश शुक्ला एवं उपाध्यक्ष पद पर श्री मति प्राजंलि अग्निहोत्री युवा वाहिनी संयोजक पद पर राजेश मिश्रा का निर्वाचन हुआ,
जिला रीवा निर्वाचन में प्रमुख रूप से प्रान्त संगठन मंत्री भरत जी सम्भागीय अध्यक्ष सम्भाग रीवा श्री छोटेलाल द्विवेदी सम्भागीय उपाध्यक्ष कैप्टन रघुवीर शरण पटेल सम्भागीय कार्यकारणीय सदस्य श्री शिवानन्द शर्मा मऊगंज जिला अध्यक्ष हरिशंकर पांडेय जिला उपाध्यक्ष मुन्दिका मिश्रा सहित तहसील मंनगवां अध्यक्ष जोधा प्रसाद पटेल तहसील रायपुर कर्चुलियान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह तहसील रीवा अध्यक्ष मनोज तिवारी तहसील सिरमौर अध्यक्ष गुढ़ तहसील अध्यक्ष भैया लाल पटेल सहित अन्य पदाधिकारी रहे उपस्थित।

कार्य क्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष मंनगवा के अध्यक्ष श्री जोधा प्रसाद पटेल ने किया एवं कार्य क्रम का संचालन बृजभूषण मिश्रा ने किया एवं निर्वाचन में पधारे सभी पदाधिकारियों का आभार तहसील मंत्री शुशील शुक्ला ने किया, निर्वाचन के बाद किसानों ने शोभा यात्रा रैली निकाली और नगर भ्रमण कर बस स्टैंड स्थित दुर्गा मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना कर किसानों के लंबित मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार तहसील मंनगवां को सौंपा है।

उक्त आशय की जानकारी भारतीय किसान संघ जिला रीवा मीडिया प्रभारी हर्ष नारायण गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button