Rewa MP: लापरवाह 10 सर्वेयरों को किया गया पद से पृथक।

0

Rewa MP: लापरवाह 10 सर्वेयरों को किया गया पद से पृथक।

रीवा । किसान सम्मान निधि तथा फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य पूरा कराने के लिए सभी तहसीलों में सर्वेयर तैनात किए गए हैं। सर्वेयर फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में पटवारी को सहयोग कर रहे हैं। गुढ़ तहसील में तैनात 10 सर्वेयरों को लापरवाही बरतने पर पद से पृथक कर दिया गया है। इस संबंध में एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी ने बताया कि राजस्व महाभियान के दौरान पटवारियों तथा सर्वेयरों के कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है। अपने कार्य में रूचि न दिखाने तथा लापरवाही बरतने पर हल्का बड़ागांव के सर्वेयर रूचि पटेल, राहुल यादव, आनंद पाण्डेय, शिवेन्द्र पाण्डेय तथा नरेन्द्र तिवारी को पद से पृथक करने के आदेश तहसीलदार गुढ़ ने जारी किए हैं।

इसी तरह पटवारी हल्का सहिजना में विपिन कुमार कुशवाहा, बगदरी ओमप्रकाश बेलदार, बहेरा में संकटमोचन तिवारी, गेरूआर में पुष्पराज साकेत तथा तमरादेश के सर्वेयर ज्ञानेन्द्र पाण्डेय को भी पद पृथक करने के आदेश दिये हैं।

एसडीएम श्री तिवारी ने बताया कि सभी सर्वेयर पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। लापरवाही बरतने पर उन्हें पद से पृथक कर अन्य व्यक्ति को अवसर दिया जाएगा। इससे पहले भी दो तहसीलों में सर्वेयरों को पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।

 

इसे भी पढ़िए 👇

Rewa MP: जिले भर में जनकल्याण अभियान में 23, 24 और 25 दिसंबर को यहां लगेंगे शिविर।

Rewa MP: जिले भर में जनकल्याण अभियान में 23, 24 और 25 दिसंबर को यहां लगेंगे शिविर।

Rewa MP: जिले भर में जनकल्याण अभियान में 23, 24 और 25 दिसंबर को यहां लगेंगे शिविर।

Rewa MP: जिले भर में जनकल्याण अभियान में 23, 24 और 25 दिसंबर को यहां लगेंगे शिविर।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.