बेखौफ सामाजिक तत्वों ने युवक को मारा चाकू बीच सड़क 4 हजार रूपये और टाटा सूमो वाहन लेकर हुए फरार।

0

बेखौफ सामाजिक तत्वों ने युवक को मारा चाकू बीच सड़क 4 हजार रूपये और टाटा सूमो वाहन लेकर हुए फरार।

रीवा। बेख़ौफ़ सामाजिक तत्वों का आतंक एक बार फिर रीवा शहर में फिर सामने आया है जहां सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आयुर्वेद कालेज निपनिया के पास उस समय हड़कंप मच गया जब बेखौफ दो बदमाशों ने एक युवक के सीने में चाकू घोंप दिया, इस घटना में गंभीर रूप से घायल पीड़ित राजगोपाल साकेत सीटी कोतवाली थाना पहुंच आप बीती सुनाई पीड़ित ने बताया की शहर में अयोजित बी एस पी के एक कार्यक्रम में शमिल होने आया था कार्यक्रम के बाद कुछ दवा लेने आयुर्वेद कालेज जा रहा था तभी रास्ते पर दो अज्ञात लोगो ने वाहन के सामने मोटर साइकल खड़ा कर दिया, जिस पर चालक ने वाहन रोक दिया इतने में बदमाश वाहन के पास आए और सीने में चाकु घोंप दिया यह घटना बीते दिन की बताई गई है।

पीड़ित ने बताया की आरोपी मारपीट कर जेब में रखे चार हजार रूपये नगद और टाटा सूमो वाहन लेकर फरार हो गए घटना की शिकायत सीटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घायल को ईलाज के लिए अस्पताल भेजवा दिया और पुलिस घटना स्थल पहुंच कर जांच विवेचना किया और आरोपियों की पहचान करने और पताशाजी में जुट गई है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.