Sidhi Breking, रीवा लोकायुक्त टीम ने मझौली नायब तहसीलदार को 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Sidhi Breking, रीवा लोकायुक्त टीम ने मझौली नायब तहसीलदार को 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
विराट वसुंधरा/ दीपक द्विवेदी
सीधी। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के नित नए कारनामे सामने आ रहे है रिश्वत लेने के मामले में राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सबसे आगे चल रहे हैं देखा जाए तो राजस्व विभाग के अपर कलेक्टर से लेकर पटवारी तक लोकायुक्त के हाथों धरे गए हैं वावजूद इसके रिश्वतखोरी कम नहीं हुई है ताजा मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले से सामने आया है जहां लोकायुक्त पुलिस रीवा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
घटना के बारे में बताया गया है कि शिकायतकर्ता प्रवेश शुक्ला की जमीन नामांतरण का मामला तहसील कार्यालय मझौली के नायब तहसीलदार बाल्मिक प्रसाद के पास चल रहा था इस नामांतरण मामले में नायब तहसीलदार ने आवेदक प्रवेश शुक्ला से नामांतरण करने के एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा रीवा लोकायुक्त एसपी से की गई थी लोकायुक्त टीम द्वारा शिकायत की तस्दीक कराई गई और भ्रष्ट नायब तहसीलदार को रंगे रिश्वत की पहली किस्त 25 हजार रूपए लेते रंगे हाथों लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा।
लोकायुक्त टीम द्वारा जब यह कार्यवाही की जा रही थी तब कार्यालय की आलमारी और फाइलों में नायब तहसीलदार चेहरा छिपाते देखे गए हालांकि उनको लोकायुक्त टीम द्वारा
25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप करते हुए गिरफ्तार किया गया और सीधी मुख्यालय ले जाकर पूछताछ करते हुए बयान दर्ज किए गए हैं।
यह ट्रैप कार्यवाही आज दिनांक 21 दिसंबर को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा की गई है। लोकायुक्त टीम द्वारा आरोपी नायब तहसीलदार से रिश्वत की रकम जब्त कर ली गई है और आरोपी से सीधी मुख्यालय ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़िए 👇
gold price today : सोने की कीमत में गिरावट – प्रमुख शहरों में 24K, 22K, 18K के दाम देखें
gold price today : सोने की कीमत में गिरावट – प्रमुख शहरों में 24K, 22K, 18K के दाम देखें