158.06 करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना का हुआ भूमिपूजन।

0

158.06 करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना का हुआ भूमिपूजन।

सेमरिया क्षेत्र में सिंचाई परियोजना के धरातल में आने से किसान और क्षेत्र होगा समृद्ध खुशहाल: मंत्री राजेंद्र शुक्ल।

सेमरिया क्षेत्र में विकास के लिए मैंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी: केपी त्रिपाठी विधायक।

रीवा जिले के सेमरिया की जीवनदायिनी सिंचाई परियोजना सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना का आज हरदुआ में आयोजित कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भूमिपूजन किया। इस परियोजना से 9 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बीहर बैराज से पानी को लिफ्ट कर पंप हाउस का निर्माण करते हुए 7.5 किलोमीटर पाइप का जाल बिछाकर खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा।

मील का पत्थर साबित होगी सिंचाई परियोजना।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। बाणसागर की नहरों से रीवा समृद्धशाली हुआ है। सेमरिया के किसानों के खेतों में भी पानी पहुंच जाने से यहाँ की तकदीर व तस्वीर बदलेगी और यह क्षेत्र विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा किसान और क्षेत्र की जनता खुशहाल होंगे उन्होंने कहा कि सेमरिया क्षेत्र में बसामन मामा की कृपा व गौमाता के आशीर्वाद से विकास के अनेकानेक कार्य विधायक श्री केपी त्रिपाठी करा रहे हैं जिसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं। श्री शुक्ल ने कार्यक्रम स्थल हरदुआ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की स्थापना करने व चौराहे का नाम वल्लभ भाई पटेल चौराहा करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी।

2 हजार करोड़ से अधिक के हुए विकास कार्य।

इस दौरान सेमरिया क्षेत्र के विधायक केपी त्रिपाठी ने कहा कि सेमरिया क्षेत्र के विकास में मैंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है सड़क बिजली शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत जनता की आवश्यकताओं को देखते हुए बेहतर से बेहतर कार्य करने का मेरे द्वारा प्रयास किया गया है वहीं सेमरिया क्षेत्र में सेमरिया माइक्रो परियोजना सेमरिया क्षेत्र के लिए आने वाले दो वर्षों में वरदान साबित होगी किसान खुशहाल होंगे समृद्धसाली बनेंगे आर्थिक रूप से सेमरिया क्षेत्र मजबूत होगा, विधायक केपी त्रिपाठी ने कहा कि मैंने सेमरिया क्षेत्र का सेवक बनकर जनता द्वारा दिए गए आशीर्वाद पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जबकि विकास के रास्तों पर व्यवधान उत्पन्न करने वालों ने सेमरिया क्षेत्र को कमजोर करने का भरपूर प्रयास किया बसामन मामा की कृपा और मेरी जनता जनार्दन का आशीर्वाद मेरे सर पर था इसलिए सभी बाधाओ को पार करते हुए पांच वर्षों में छोटे बड़े सभी कार्यों को मिलाकर 2000 करोड़ से अधिक के विकास कार्य कराने में सफल हुआ हूं मैं आपके क्षेत्र का बेटा हूं जन सेवक हूं और आपका आशीर्वाद मुझ पर बना है इसलिए आने वाले समय में भी इससे भी अधिक बढ़कर काम करने का प्रयास करूंगा।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.