Rewa MP: अस्पताल में अनुपस्थित चिकित्सकों और विद्यालयों में अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध कलेक्टर ने कार्यवाही के दिए निर्देश।
प्रशासन गांव की ओर अभियान में कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व विद्यालयों का किया निरीक्षण।
रीवा । प्रशासन गांव की ओर अभियान में जिले के सभी अधिकारी विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों द्वारा विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों व विद्यालयों का निरीक्षण कर वहाँ की गतिविधियों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटलो में अनुपस्थित चिकित्सकों डॉ अजय तिवारी, डॉ आकाश तिवारी एवं डॉ निवेदिता के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ कुल 7 कर्मचारियों में से सिर्फ एक उपस्थित पाया गया। कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी जब्त कर अनुपस्थितों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने भ्रमण के दौरान स्टोर सहित स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।
अस्पतालों और विद्यालयों का औचक निरीक्षण।
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डिहिया के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ बिपिन पाण्डेय से चिकित्सालय की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। प्रतिदिवस मरीजों के उपचार के विषय में भी पूछताछ की। उन्होंने उपस्थित मरीजों से अस्पताल में चिकित्सकों के उपस्थित रहने तथा दवाईयों की उपलब्धता आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने शासकीय हाई स्कूल भटलो का निरीक्षण किया तथा कक्षा 9 में विद्यार्थियों से अंग्रेजी विषय का पाठ पढ़वाया। उन्होंने कक्षा 10 के छात्र दीपेश लोनिया से विद्यालय में पठन-पाठन व छात्रों की उपस्थिति के संबंध में पूछताछ की। अतिथि शिक्षक राहुल के अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्य शिवेन्द्र मिश्रा व शिक्षिका स्नहेलता शुक्ला को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इनकी भी रही मौजूदगी।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार कराएं। नियमित कक्षाओं का संचालन हो तथा अध्यापक व छात्र प्रतिदिन सही समय पर विद्यालय आएं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला उपस्थित रहे।
निष्कर्ष 👇
रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा अस्पतालों और विद्यालयों का औचक निरीक्षण किए जाने पर अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों सहित अन्य कर्मचारियों की जमीनी हकीकत क्या है यह सामने आ चुका है विराट वसुंधरा द्वारा लगातार ग्राउंड से खबरें कवरेज की जाती रही है और चिकित्सकों की अनुपस्थिति दिखाई गई लेकिन चिकित्सकों पर इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ा अब जब जिला कलेक्टर ने स्वयं औचक निरीक्षण किया तब वही सच सामने आया जो हम विगत 3 वर्षों से समय-समय पर अपनी खबरों में दिखा रहे हैं बता दें कि रीवा शहर से लेकर गांव गांव तक अस्पतालों के यही हाल है नर्सिंग और पैरामेडिकल तथा सपोर्ट स्टॉप काम करता है और क्रेडिट अपनी निजी क्लीनिक में बैठे डॉक्टर लेते रहे हैं जरूरी तो यह है कि जिस तरह से रीवा कलेक्टर ने अस्पतालों की व्यवस्थाओं को अपनी आंखों से देखा है उसी प्रकार समय-समय पर जिला प्रशासन को अस्पतालों और स्कूलों का निरीक्षण किया जाना आवश्यक है।
इसे भी पढ़िए 👇
Rews MP: अवैध पैथोलॉजी- डायग्नोसिस सेंटर और नर्सिंग होम जनता के साथ धोखा, जानकारी सार्वजनिक करे स्वास्थ्य विभाग।
Rews MP: अवैध पैथोलॉजी- डायग्नोसिस सेंटर और नर्सिंग होम जनता के साथ धोखा।