MP news, बैंक कर्मचारी भिड़े चले लात घूंसे टूटी मोबाइल फटे कपड़े नजरा देख ग्राहकों के उड़े होश।
MP news, बैंक कर्मचारी भिड़े चले लात घूंसे टूटी मोबाइल फटे कपड़े नजरा देख ग्राहकों के उड़े होश।
महीने भर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंकों रीवा की चली हड़ताल हुई समाप्त।
विराट वसुंधरा
कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं कि लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं खासकर उन जगहों पर जहां अनुशासन और आचरण काफी मायने रखता है हम बात कर रहे हैं जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंकों की हड़ताल की जो महीने बाद समाप्त हुई लगभग महीने भर बैंकों का कामकाज ठप्प रहा और ग्राहक परेशान हुए बीते दिन हड़ताल समाप्त होते ही सुबह 10:30 बजे बैंकों का ताला खुला और ग्राहकों ने राहत की सांस ली लेकिन रीवा जिले के गढ़ स्थित जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक शाखा में जो हुआ उस घटना को देख मौजूद ग्राहकों के होश उड़ गए जहां बैंक के कर्मचारियों ने जमकर जूतम पैजार किया लात घूंसे चलाएं मोबाइल टूटी कपड़े फट गए मीडिया के कैमरे को देख मामला हुआ शांत।
उपहास के पात्र बने बैंक कर्मचारी।
इस दौरान कुछ लोगों ने कर्मचारियों का उपहास उड़ते हुए बताया कि हड़ताल पर गए बैंक कर्मचारियों ने महीने भर की थकान के बाद थकान दूर करने के लिए प्रेम के नशे में चूर होकर किसी बात को लेकर आपस में बात बढ़ी और कहासुनी से बात बढ़कर जूतम पैजार तक पहुंच गई कार्यालय के अंदर ही लात घूंसे चलने लगे वहां का ऐसा दृश्य था कि मानो यह बैंक कार्यालय नहीं युद्ध का मैदान है बिना कुछ सोचे समझे दोनों पक्षों से दनादन लात घूंसे चल रहे थे जूते चप्पल भी चल रहे थे मोबाइल टूट गई कपड़े फट गए और युद्ध करने वाले लहू लुहान हो गए और बैंक कर्मचारियों ने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए ग्राहकों के सामने ही सब कुछ कर डाला और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा गढ़ का यह नजारा देखकर खाताधारक स्तंभित रह गए।
जमकर चले लात-घूसे टूटी मोबाइल फटे कपड़े।
तो वहीं नाम न छापने की शर्त पर कुछ खाता धारकों द्वारा कहा गया कि यह कृत्य अति निंदनीय है वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक जांच कर दोषी अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर उचित नियम संगत कार्यवाही करनी चाहिए चर्चा तो यह भी है कि इसके पूर्व भी कई बार मारपीट की घटनाएं घटित हो चुकी हैं गनीमत रही कि हो रही मारपीट के दौरान मीडिया के लोग पहुंचे तो कैमरा देखते ही मारपीट कर रहे दोनों लोग शांत हो गए और फिर उपभोक्ताओं का कार्य 10 मिनट बाद करना प्रारंभ कर दिए मोबाइल टूटने वाले कर्मचारी का नाम महेंद्र बताया जा रहा है और उन्ही कर्मचारियों में ही एक-दो कर्मचारियों का बीच बचाव करते हुए कपड़े भी फट गये है इस घटना को लेकर कोई भी पक्ष द्वारा पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखाई गई है मामला आपस में सुलझा लिया गया है।