मुआवजा मिलने के बाद ही स्थगित होगा आंदोलन : संयुक्त किसान मोर्चा,

0

मुआवजा मिलने के बाद ही स्थगित होगा आंदोलन : संयुक्त किसान मोर्चा,

आंदोलन के पूरे हुए एक वर्ष एसडीएम को सौंपा गया आधार कार्ड और बैंक दस्तावेज।

विराट वसुंधरा
रीवा । जिला मुख्यालय में सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 365वें दिन भी जारी रहा मोर्चा के संयोजक एड शिव सिंह ने बताया कि आंदोलन के 1 वर्ष पूरे हो चुके हैं आंदोलन स्थल पर आज एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला मंत्री प्रतिनिधि राजीव तिवारी पहुंचे जिनके द्वारा यह कहा गया कि अभी 2200 सुअर पशुपालक परिवारों को प्रति परिवार 3000 रुपए देने की बात मंत्री जी ने कहा है जिस पर आंदोलनकारियों ने तत्कालीन अंतरिम राशि लेने की बात स्वीकार कर ली है और आंदोलनकारी प्रदीप बसोर अपने साथियों के साथ 1387 एवं 730 कुल 2117 सूअर पशुपालक परिवारों के आधार कार्ड एवं बैंक खाता नंबर मोर्चे के नेताओं संयोजक शिव सिंह किसान नेता इंद्रजीत सिंह शंखू अभिषेक पटेल ललित मिश्रा हरिशंकर सिंह श्रद्धा मिश्रा की उपस्थिति में एसडीएम हजूर को सौंप दिए हैं शेष ने अभी बैंक दस्तावेज नहीं पहुंचाए है आंदोलनकारियों ने यह भी कहा कि बैंक खाते में पैसा आने तक आंदोलन चलता रहेगा इसके बाद आरबीसी मुताबिक मुआवजा दिलाए जाने एवं बांस उपलब्ध कराए जाने तथा वेटनरी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर विधानसभा चुनाव 2023 के बाद प्रदेश के अंदर चाहे जो भी सरकार आएगी फिर से आंदोलन जारी करेंगे तब तक के लिए आंदोलन स्थगित किया जाएगा लेकिन अभी पैसा मिलने तक जारी रहेगा सरकार के प्रतिनिधियों ने यह बताया कि 66 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं आंदोलन स्थल पर प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश बसोर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बसोर उपाध्यक्ष राजाराम बसोर शकोचिल बसोर श्रीमती गीता बंसल संभागीय अध्यक्ष बाबूलाल बंसल कोषाध्यक्ष पार्षद शंकरलाल उपाध्यक्ष मलखान बंसल पार्षद अभयराज बंसल अध्यक्ष मऊगंज सुनील बंसल अध्यक्ष गोबिंदगढ़ पूर्व पार्षद सरोज बंसल दशरथ सुरेश बंसल बृजेंद्र बंसल गोविंद रविराज बंसल आदि सहित सैकड़ो की संख्या में पीड़ित परिवार उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.