Mauganj news:पथरिया में तीन मकानों पर किया गया था अवैध अतिक्रमण प्रशासन ने हटाया!

0

Mauganj news:पथरिया में तीन मकानों पर किया गया था अवैध अतिक्रमण प्रशासन ने हटाया!

 

 

 

 

 

 

 

रीवा . मऊगंज थाना क्षेत्र के पथरिहा गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए रविवार सुबह प्रशासन ने कार्रवाई की। इससे पहले शनिवार रात विधायक प्रदीप पटेल ने अतिक्रमण को लेकर धरना दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की। पथरिहा गांव में तीन मकानों पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। ये मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए थे, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने इन मकानों पर अपना कब्जा कर लिया था, जिससे विवाद की स्थिति बन गई थी। विधायक प्रदीप पटेल ने गांव से अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए धरने पर बैठने का निर्णय लिया, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल के साथ कार्रवाई की योजना बनाई गई। रविवार सुबह जब प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, तो विरोध करने के लिए दो महिलाएं सामने आईं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। इसके बाद अतिक्रमणकारियों के सामान को घरों से बाहर निकालकर पंचायत भवन में जमा किया गया और तीनों मकानों को खाली करवा लिया गया। कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए सब कुछ नियंत्रित कर लिया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.