Mauganj news:समय से पहले स्कूल में ताला लगाकर घर चले जाते है शिक्षक!
Mauganj news:समय से पहले स्कूल में ताला लगाकर घर चले जाते है शिक्षक!
देवतालाब. ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर सरकारी स्कूल नहीं खुल रहे हैं। यदि खुले भी तो शिक्षक समय से पहले ही ताला बंद कर घर चले जाते हैं। इसी तरह का एक मामला को नईगढ़ी ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला बन्नई का सामने आया है।
ग्राम पंचायत बन्नई में स्थित शासकीय शाला में पदस्थ शिक्षकों ने विद्यालय संचालन के लिए शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा को दरकिनार कर अपनी सुविधा से विद्यालय संचालित कर रहे। बताया गया कि गत 20 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे ही शिक्षक स्कूल में ताला बंद कर घर चले गए। मुख्य दरवाजे पर ताला लटक रहा था और छात्र भी घर जा चुके थे। जबकि निर्धारित समय 4.30 बजे तक है। शिक्षकों के इस रवैए से अभिभावकों में काफी आक्रोश है। मांग की गई है कि विद्यालय में व्यवस्था बनाई जाए।
मुझे अभी आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है। समय पूर्व विद्यालय बंद होना शासन के नियमों का उल्लंघन है। इसकी जांच कराकर नियत: कार्रवाई की जाएगी।
राममणि सिंह पटेल, बीआरसी नईगढ़ी