Rewa news:प्रतिमा अनावरण के लिए नगवां आएंगे पूर्व सीएम दिग्विजय
Rewa news:प्रतिमा अनावरण के लिए नगवां आएंगे पूर्व सीएम दिग्विजय
जवा . श्रीनिवास तिवारी विद्या सदन हायर सेकंडरी स्कूल नगवां में 7 फरवरी से आयोजित होने वाली अमर शहीद रघुनाथ द्विवेदी कबड्डी प्रतियोगिता और श्रीनिवास तिवारी स्मृति प्रसंग की तैयारियां जोरों पर हैं।
आयोजक सचिव और प्रतिमा स्थापना समिति के संयोजक शिवबालक पाण्डेय ने बताया, आयोजन की शुरुआत 7 फरवरी को पूर्वमंत्री राजमणि पटेल के मुख्यातिथ्य में होगी। अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंददास तिवारी करेंगे। प्रतियोगिता का समापन और श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण 9 फरवरी को गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रतिमा अनावरण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि अध्यक्षता विधायक राजेंद्र सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक अभय मिश्रा, पूर्व मंत्री सईद अहमद और रीवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा होंगे। पाण्डेय ने यह भी जानकारी दी कि आयोजन की सफलता के लिए 19 सदस्यीय दल बनाया गया है, जिसमें से पांच समितियां विभिन्न गांवों में पैदल चलकर आयोजन का प्रचार करेंगी और आमंत्रण भेजेंगी। यह प्रचार अभियान तिवनी और शाहपुर से शुरू होगा। कार्यक्रम की तैयारियों में प्राचार्य औंकार प्रसाद द्विवेदी, डारेक्टर दिनेश द्विवेदी सहित अन्य शिक्षक और तिवारी के समर्थक सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।