Rewa news:हत्या के अभियुक्तों को आजीवन कारावास!

Rewa news:हत्या के अभियुक्तों को आजीवन कारावास!
रीवा . सोहागी थाने के मझिगवां में वर्ष 2020 में हुई मुन्ना पटेल की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपियों को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। मृतक के परिजनों द्वारा तीन लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन जांच में वे आरोपी साबित नहीं हुए। पुलिस ने दो आरोपियों प्रभाकर सिंह और विजय तिवारी को गिरफ्तार किया और उनके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की। जांच के दौरान यह पाया गया कि पिस्टल से मृतक के सिर में गोली लगी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य जुटाकर मामले को न्यायालय में पेश किया। अपर सत्र न्यायाधीश डीएस कुम्हरे के न्यायालय में सुनवाई के बाद अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक धीरज सिंह ने मामले की पैरवी की। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को अपराध सिद्ध होने पर आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई।