Rewa MP: राजस्व महाअभियान 03 कार्य में शिथिलता पर उमरी पटवारी को कलेक्टर ने दिए निलंबन के निर्देश।

0

Rewa MP: राजस्व महाअभियान 03 कार्य में शिथिलता पर उमरी पटवारी को कलेक्टर ने दिए निलंबन के निर्देश।

रीवा । मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं अभियान के साथ ही प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिले में राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सभी शिविरों में राजस्व अधिकारी अनिवार्यत: उपस्थित रहे तथा राजस्व प्रकरणों का निराकरण करायें।

कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार से कलेक्टर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुभागवार राजस्व महाअभियान की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि आरसीएमएस में दर्ज शेष नामांतरण, सीमांकन, वटवारा के प्रकरण तत्काल निराकृत करायें। उन्होंने नवीन प्रकरणों की सुनवाई करने तथा प्रत्येक कैंप का नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिये तथा कहा कि कोई भी पटवारी हल्का बिना भ्रमण के न रहे। समीक्षा के दौरान कार्य में शिथिलता पाये जाने पर सिरमौर अनुभाग अन्तर्गत उमरी पटवारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जवा अनुभाग में महाअभियान के प्रकरणों के निराकरण की इंट्री न होने पर नाराजगी व्यक्त की।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि राजस्व महाअभियान में लंबित आधार सीडिंग, फार्मर रजिस्ट्री, नक्शा तरमीम व प्रधानमंत्री किसान योजना के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सुशासन सप्ताह में व्यवस्थित ढंग से कैंप आयोजन करने तथा प्राथमिकता से राजस्व प्रकरणों के निराकरण के निर्देश अनुविभागीय अधिकारियों को दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, एसएलआर ललन सिंह उपस्थित रहे। अनुभाग के एसडीएम वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े।

 

इसे भी पढ़िए 👇

Rewa MP: मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में 11349 आवेदन पत्रों को मिली मंजूरी।

Rewa MP: मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में 11349 आवेदन पत्रों को मिली मंजूरी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.