कांग्रेस नेता कमल मिश्रा ने सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामो मे किया जनसंपर्क
कांग्रेस नेता कमल मिश्रा ने सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामो मे किया जनसंपर्क
मनोज सिंह, ब्यूरो
रीवा : सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता कमल मिश्रा ने आपने वक्तव्य मे कहा कि..
रीवा जिले का सिरमौर विधानसभा क्षेत्र, जहाँ पिछले 10 सालों से भाजपा विधायक कि तानाशाही से व क्षेत्र मे जो लूटमार जैसी परिस्थितियां बनी है इसको देखकर अब मुझसे सहन नहीं हो रहा है, इसलिए अब सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में बदलाव कि आवश्यकता है,
सिरमौर जो कि भारत का सिरमौर होना चाहिए था, लेकिन हमारे सिरमौर की ऐसी दुर्दशा की जा रही है, चाहे वह किसानों की समस्या हो, किसान भाई खेत से घर तक पहुंच नहीं पा रहे हैं, और लाईट सैकड़ों वार ट्रिप कर रही है, हमारी गौ माता सड़कों पर खून से लथपथ पड़ी हुई है, गौशाला महज लूट खसोट का अड्डा बना हुआ है, किसानों को खाद के लिए महीनो इंतजार करना पड़ रहा है, एक बोरी यूरिया के साथ एक पैकेट जिंक जबरदस्ती दिया जा रहा है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, गांवों में गरीबों के हक का राशन मारा जा रहा है, और कोटेदार धनवान होते जा रहे हैं, महंगाई से आम जनता त्रस्त है, किराने से लेकर सब्जी तक सभी के दाम आसमान छू रहे हैं, दलाली चरम सीमा पर है, चाहे वह तहसील हो, जनपद हो, पुलिस थाना हो या अस्पताल हो, कहीं भी गरीबों की सुनी नहीं जा रही है,
इस विकराल समस्या को देखते हुए अब मैं मन बन चुका हूं कि आम जनता की लड़ाई अपने परिवार की लड़ाई अपने क्षेत्र की लड़ाई अब मैं स्वयं लडूंगा, कमल मिश्रा ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए उन्होंने सिरमौर विधानसभा क्षेत्र की दुर्दशा से जनता को अवगत कराया और कहा कि आने वाले समय में हम लोग इस भ्रष्टाचारी सरकार को हटाएंगे और कमलनाथ की सरकार बनाएंगे l