39 सौ रुपए की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को रीवा लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा..
39 सौ रुपए की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को रीवा लोकायुक्त टीम ने रंगे हांथो धर दबोचा…
मस्टर रोल में हाजिरी भरने के एवज में ली गई थी रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस रीवा के द्वारा की गई बड़ी कार्यवाई…
विराट वसुंधरा / न्यूज़ ब्यूरो रीवा
सीधी : लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई के बाद भी जिले में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीते दिन मैहर में पंचायत विभाग का एसडीओ रिश्वत लेते पकड़ा गया और अब एक रोजगार सहायक को लोकायुक्त पुलिस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि रोजगार सहायक मस्टर रोल में हाजिरी भरने सहित अन्य काम के लिए 3 हजार 909 रुपए कि रिश्वत लेते हुए को रीवा लोकायुक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, बताया गया है कि मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दादर के रोजगार सहायक पंकज तिवारी /पिता पुरनेंद्र तिवारी द्वारा दादर गांव निवासी रोहित पिता तारकेश्वर प्रसाद मिश्रा (३०) से मस्टर रोल में हाजिरी भरने, जियो टैग करने व डीपीआर ऑनलाइन कंप्यूटर में फीडिंग के एवज में 5 हजार रुपए की मांग की जा रही थी, रुपए न देने से फरियादी का काम नहीं हो रहा था, जिससे तंग आकर युवक द्वारा मोबाइल में रिश्वत की मांग की रिकार्डिंग कर लोकायुक्त पुलिस रीवा के पास शिकायत की गई, शिकायत की पुष्टि होने पर दिन शुक्रवार की सुबह करीब ९ बजे पुलिस द्वारा दबिश दी गई, फरियादी रिश्वत के तौर पर मांग गए रुपए में से 3 हजार 900 रु. रोजगार सहायक को थमाया, इस दौरान पहले से घात लगाए बैठी लोकायुक्त पुलिस द्वारा दबिश दी गई, जहां उसे रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया, कार्रवाई उपरांत मुचलके पर जमानत दे दी गई है,
शिकायतकर्ता खुद है पंचायत का उपसरपंच..
शिकायतकर्ता रोहित मिश्रा ग्राम पंचायत दादर का उपसरपंच है, फिर भी रोजगार सहायक द्वारा उसका काम नहीं किया जा रहा था, उसके एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था, अंतत: उपसरपंच की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई,
ट्रेप कार्रवाई में 15 सदस्यीय टीम रही शामिल..
इस ट्रेप कार्रवाई में १५ सदस्यीय टीम शामिल रही, ट्रेप कर्ता अधिकारी के रुप में निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, उपपुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार और दो सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी सहित पुलिस बल शामिल रहा,
दादर में पकड़ाया, सीधी उच्च विश्राम गृह में की कार्यवाही..
लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा मझौली जनपद में पदस्थ रोजगार सहायक पंकज तिवारी को रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचायत क्षेत्र में ही पकड़ा गया था, जहां पीड़ित के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद लोकायुक्त पुलिस टीम उन्हें जिला मुख्यालय स्थित उच्च विश्राम गृह ले आया गया जहां रिश्वत लेने वाले आरोपी के खिलाफ सम्पूर्ण कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई हैं,
इनका कहना है..
शिकायतकर्ता रोहित मिश्रा उप सरपंच ग्राम पंचायत दादर की शिकायत पर पंकज तिवारी रोजगार सहायक ग्राम पंचायत दादर को 3900 रुपये नगद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है, आरोपी रोजगार सहायक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं,
प्रमेंद्र कुमार,
निरीक्षक लोकायुक्त रीवा