Rewa news:केंद्र सरकार की टीम चावल की गुणवत्ता का परीक्षण करने पहुंची!
Rewa news:केंद्र सरकार की टीम चावल की गुणवत्ता का परीक्षण करने पहुंची!
रीवा . जिले में चावल की मिलिंग और उसके भंडारण को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, खासकर रीवा से बाहर भेजे गए चावल की गुणवत्ता पर। हाल ही में, केन्द्र सरकार के खाद्य मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम दिल्ली से रीवा आई और यहां के कामता वेयर हाउस में चावल की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया।
इस टीम में असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीधरनपी और टेक्निकल अफसर पायल जयंत शामिल थे। टीम ने वेयर हाउस में दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ गोदाम में चावल के भंडारण की स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान चावल की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई गई और उसका सेंपल जब्त किया गया, जिसकी जांच बाद में केन्द्र सरकार को रिपोर्ट के रूप में सौंपी जाएगी। कुछ समय पहले मिलर्स द्वारा चावल जमा नहीं कराने के मामले में भी जांच की गई थी, जिसमें कई मिलर्स की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी।