MP, news, साझे की सड़क मार्ग का 3 विधायकों ने 4 बार किया भूमि पूजन और अब तक नहीं बनी 4 किलोमीटर सड़क।
MP, news, साझे की सड़क मार्ग का 3 विधायकों ने 4 बार किया भूमि पूजन और अब तक नहीं बनी 4 किलोमीटर सड़क।
विराट वसुंधरा
चुनाव नजदीक आते देख इन दिनों रीवा और मऊगंज जिले के विधायकों को नारियल लेकर घूमते देखा जा रहा है रीवा जिले में भले ही खेती के लिए आसमान से जल वर्षा नहीं हुई लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार योजनाओं की धड़ाधड़ मूसलाधार बारिश कर रही है और विधायक नारियल लेकर गली-गली घूमते नजर आ रहे हैं भले ही 5 वर्षों में जनता के बीच जाने का समय ना मिला हो लेकिन कार्यकाल के आखिरी क्षण में जनता को उनके विधायक सरल सहज और विकास पुरुष के रूप में इस समय आसानी से मिल जाते हैं बीते 15 दिनों के अंदर जितने शिलान्यास और भूमि पूजन हुए हैं शायद 5 वर्षों में इन विधायकों ने इतने भूमि पूजन और शिलान्यास नहीं किए होंगे लेकिन अब सामने चुनाव है फिर से चुनाव लड़ना है तो जनता को नए तरीके से विश्वास में लेना विधायकों की सबसे बड़ी मजबूरी है लिहाजा एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणाओं की मूसलाधार बारिश कर रहे हैं तो वहीं उनके विधायक और सांसद लोकार्पण भूमि पूजन और नारियल फोड़ने की झड़ी लगाए हुए हैं।
सड़क एक विधायक तीन चार बार भूमि पूजन और निर्माण एजेंसी हुई रफूचक्कर।
नवगठित मऊगंज जिले में एक ऐसी सड़क है जिसे तीन विधायकों ने चार बार भूमि पूजन किया है लेकिन अब तक यह सड़क 4 किलोमीटर भी बन पाई है। यह सड़क साझे की बताई गई है जिसमें मऊगंज देवतालाब और गुढ़ तीन विधानसभा क्षेत्र की सीमा बताई गई है जो अब तक पूरी नहीं हुई देखने में आ रहा है कि चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की सक्रियता इतनी बढी है की भूमि पूजन ही भूमि पूजन का दौर चल रहा है विकास कार्यों का श्रेय लेने के लिए रीवा जिले के 6 विधायक और नवगठित मऊगंज जिले के दो विधायक सहित सांसद एड़ी चोटी का जोर लगाये हैं लेकिन रीवा और मऊगंज जिले की सीमा पर एक ऐसी सड़क है जिसका चार बार भूमिपूजन हुआ है एक वर्ष बीत चुके हैं और सड़क अधूरी पड़ी है और संविदाकार अधूरा कार्य छोड़कर फरार हो गया. “आधी सड़क तेरी आधी मेरी” यह मानकर सभी विधायकों ने एक ही सड़क का अपने-अपने हिस्सों की मऊगंज से बदबार मार्ग का भूमि पूजन तो किया लेकिन मऊगंज से बदबार तक 42 किलोमीटर सड़क का निर्माण अधर में लटका हुआ है बताया गया है कि यह सड़क मार्ग मऊगंज, देवतालाब और गुढ विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं से गुजरती है. 42 किलो मीटर बनने बाली इस सड़क मार्ग का गुढ विधायक नागेंद्र सिंह, देवतालाब विधायक गिरीश गौतम और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने खूब भूमि पूजन किया पर भूमि पूजन के 1 वर्ष बाद भी यह सड़क अधूरी है और संविदाकार निर्माण कार्य बंद कर फरार बताए गए हैं।