Mauganj news:दो जुड़वां भाई की करतूत एक भाई चोरी करता, दूसरा सीसीटीवी के सामने रह चकमा देता था हिस्साबांट को लेकर विवाद में बिगड़ी बात!
Mauganj news:दो जुड़वां भाई की करतूत एक भाई चोरी करता, दूसरा सीसीटीवी के सामने रह चकमा देता था हिस्साबांट को लेकर विवाद में बिगड़ी बात!
दो जुड़वां भाई की करतूत: मऊगंज पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
रीवा. पुलिस ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को पकड़ा है। उनके कब्जे से चोरी गए लाखों के जेवर बरामद हुए हैं। इनमें एक आरोपी का जुड़वां भाई है और उनकी एक जैसी शक्ल है। जब एक भाई चोरी करने जाता था तो दूसरा भाई सीसीटीवी कैमरे के सामने रहकर पुलिस को गुमराह करता था।
मऊगंज चाक मोड़ पर रहने वाले सत्यभान सोनी के सूने घर को बदमाशों ने 22 दिसबर की रात निशाना बनाया था। घर में घुसकर बदमाशों अंदर रखी पेटियां व अलमारी को तोड़ा, जिसमें रखे लाखों रुपए के जेवर उनके हाथ लग गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। मऊगंज पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार, किया है। पकड़े गए आरोपियों रविशंकर विश्वकर्मा उर्फ रवि पिता बुद्धसेन विश्वकर्मा निवासी दुबगवां कुर्मियान थाना मऊगंज, संजीव उर्फ छोटू वर्मा पिता लालता प्रसाद वर्मा निवासी चाकघाट मोड़, जगन्नाथ केवट पिता रामसरोवर 34 निवासी वार्ड क्र. 3 शामिल हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नकद रुपए सहित लाखों रुपए के जेवर बरामद किए हैं, जिसे उन्होंने घर से चोरी किए थे। पकड़ा गया आरोपी संजीव वर्मा का जुड़वां भाई है। उनकी शक्ल एक जैसी है। एक भाई जब चोरी करने जाता था तो दूसरा सीसीटीवी कैमरे के सामने रहता था। जब उस पर पुलिस संदेह जाहिर करती तो चकमा देने के लिए वह सीसीटीवी फुटेज से गुमराह करता था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य घटनाओं में भूमिका की जांच कर रही है।
आरोपियों के बीच चुराए गए सामान के हिस्साबांट को लेकर विवाद होने की जानकारी सामने आ रही है। एक आरोपी जगन्नाथ केवट के पास से सबसे ज्यादा 1.71 लाख रुपए के जेवर बरामद हुए हैं। उक्त आरोपी पीड़ित के घर के पास ही रहता था और उसके उनके घर के बारे में पूरी जानकारी थी। चोरी की साजिश भी उसने ही रची थी, जिस पर उसने ज्यादा हिस्सा ले लिया। इससे चोरों के बीच विवाद हो गया और पूरे मामले का खुलासा हो गया।
चोरी के आरोपियों की गैंग को गिरफ्तार किया गया है। तीन आरोपियों को पकड़ा है जिनके पास से लाखों रुपए के जेवर सहित नकद रुपए बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच में यदि अन्य घटनाओं में उनकी भूमिका सामने आती है तो उसमें भी कार्रवाई की जायेगी। – रसना ठाकुर, एसपी मऊगंज