Mauganj news:सगाई के 15 दिन पहले प्रेमी गिरफ्तार!
Mauganj news:सगाई के 15 दिन पहले प्रेमी गिरफ्तार!
मऊगंज . लौर थाना क्षेत्र के बन्नई गांव निवासी समीर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर एक युवती ने तीन साल तक बलात्कार करने और शादी का झांसा देने का आरोप लगाया है। आरोपी ने अब दूसरी लड़की से शादी करने का फैसला किया था, जबकि उसकी पहली प्रेमिका से सगाई की तैयारी चल रही थी। यह जानकारी जब युवती को मिली, तो उसने विरोध किया, लेकिन प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया गया है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने युवती से शादी का वादा करके शारीरिक शोषण किया था।