Rewa MP: भारत देश की न्यायिक व्यवस्था विश्व भर में सबसे बेहतर : जनार्दन मिश्रा सांसद रीवा।

Rewa MP : सिरमौर को रीवा का सिरमौर बनाना है: , राकेश मोहन प्रधान: जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीवा,

• भारत देश की न्यायिक व्यवस्था विश्व भर में सबसे बेहतर : जनार्दन मिश्रा सांसद रीवा,

• सिरमौर न्यायालय परिसर में अधिवक्ता कक्ष निर्माण का सांसद जनार्दन मिश्रा ने किया भूमिपूजन,

विराट वसुंधरा समाचार : ब्यूरो रीवा

रीवा :   जिले के अपर सत्र न्यायालय सिरमौर में अधिवक्ता कक्ष के भूमि पूजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीवा श्री राकेश मोहन प्रधान ने की कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला अपर सत्र न्यायालय सिरमौर के अपर सत्र न्यायाधीश संजय वर्मा, न्याधीश अमित शर्मा, न्याधीश भारती कश्यप, एवं एसडीएम राजस्व आर के सिन्हा तहसीलदार जितेन्द्र तिवारी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश पाण्डेय की गरिमामई उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि भारत देश की न्याय व्यवस्था और न्याय पूरे विश्व में सबसे बेहतर है न्यायिक दृष्टि से राष्ट्रीय एकता और कल्याण का जीवंत उदाहरण हमारे देश की न्याय व्यवस्था से देखने को मिलता है जबकि न्यायालय में काम का काफी बोझ है न्यायालय में बहुत सारे मुकदमे पेंडिंग में है बाबजूद इसके न्यायपालिका के नयायाधीश गण बेहतर कार्य कर रहे है हमारे देश की न्यायिक व्यवस्था और न्याय पर उंगली नहीं उठाई जा सकती भले ही मामला कितना भी पेचीदा क्यों न हो न्यायालय का फैसला सदैव सही रहा है, हमारे संविधान निर्माताओं ने स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था की परिकल्पना की थी जिसमें पारदर्शी न्याय मिल रहा है जबकि दूसरे देशों में प्रतिबद्ध न्यायपालिका का चलन है, सर्वांगीण अवलोकन करने पर पता चलता है कि हमारे न्यायधीश गण अधिवक्ता गण पक्षकार गण पर न्यायिक दृष्टि से उंगली नहीं उठी है, हमारे न्यायाधीश गग अधिवक्ता गण और पक्षकारों र्ने सुविधा और संसाधन के अभाव में भी बेहतर काम किया है इसके लिए हम सबको धन्यवाद देते हैं। सांसद ने कहा कि सिरमौर अपर सत्र न्यायालय में अधिवक्ता कक्ष निर्माण के लिए हमारे द्वारा 24 लाख रुपये स्वीकृत किया जा चुके हैं टेंडर हो गया है और 10 लाख रुपये और दिए जाने की स्वीकृति दी जाएगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीवा श्री राकेश मोहन प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं पहली बार सिरमौर आया था तब मैंने कहा था कि सिरमौर को रीवा का सिरमौर बनाना है आज मैं जब दूसरी बार आया हूं तब मुझे ज्ञात हुआ कि यहां संसाधन की कमी होते हुए भी न्यायिक गति में कमी नहीं आई, आपको जिसकी प्रेरणा प्राप्त है उस प्रेरणादायक का स्मरण करते रहे और अच्छा कार्य करते रहे।

श्री प्रधान ने कहा कि रीवा सांसद की सादगी और जनकल्याण के कार्य करने की शैली को मैंने सुना था और आज मैंने देख भी लिया सिरमौर के अधिवक्तागणों को अधिवक्ता कक्ष भवन की सौगात मिली है इसके लिए मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं और अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गोविंद तिवारी से मुझे जो मांग पत्र और ज्ञापन प्राप्त हुआ है उसके लिए कुछ कार्यो की नोट सीट जारी कर दी गई है और अन्य जो भी कार्य हैं उन्हें भी मूर्त रुप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरमौर में अधो संरचना और संसाधनों की कमी के बाद भी हमारे न्यायिक साथियों ने बेहतर कार्य किया है उन्हें धन्यवाद देता हूं और आज के इस कार्यक्रम में मुझे बुलाया गया इसके लिए भी मैं सभी का धन्यवाद करता हूं।

इससे पहले कार्यक्रम में सिरमौर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड गोविंद तिवारी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और मांग पत्र पढ़कर सुनाया गया कार्यक्रम का सफल संचालन एड संतोष पटेल ने किया कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एडवोकेट अनुराग मिश्रा हेमराज पाण्डेय, बालेंद्र शेखर त्रिपाठी कुशल प्रताप सिंह, दीपराज सिंह, श्रवण कुमार सिंगरौल, बसंत प्रताप सिंह, बृज बिहारी गौतम, लालजी सिंह ,राम सुजान वर्मा, रमेश पटेल , महेश पटेल, अंगिरा प्रसाद उपाध्याय, विनय मिश्रा, मनीष पांडेय, हरिहर मिश्रा, बृजेंद्र मिश्रा, श्रीमती संध्या शुक्ला, अनूप सिंह, रामचरण मिश्रा, मनकामना प्रसाद बृज कुमार पाण्डेय प्रेम नाथ शर्मा सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने स्वागत किया मुख्य अतिथि रीवा सांसद एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सत्र न्यायाधीश को एड सिंपल पाण्डेय ने स्मृति चिन्ह भेंट किया कार्यक्रम में सिरमौर न्यायालय के समस्त अधिवक्ता गण एवं पक्षकार उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़िए 👇

MP news, देश की न्‍याय व्‍यवस्‍था ने दी भारत को विश्‍व में अलग पहचान : मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव।

MP news, देश की न्‍याय व्‍यवस्‍था ने दी भारत को विश्‍व में अलग पहचान – मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव।

 

Exit mobile version