भाजपा विधायक के लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम से जनता कर रही किनारा: गिरिजेश।

0

भाजपा विधायक के लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम से जनता कर रही किनारा: गिरिजेश।

सनातन संस्कृति और हिंदूवादी व्यवस्था के ऊपर सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह का करारा प्रहार : गिरिजेश कुमार पाण्डेय।

विराट वसुंधरा
रीवा। मध्य प्रदेश में आगामी माह विधानसभा चुनाव है ऐसे में सभी विधायक इन दिनों अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगाते हुए हर जगह नारियल चटका रहे हैं रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों यही हाल है जिसको लेकर मध्यप्रदेश काँग्रेस के कार्यकारिणी सदस्य तथा सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता गिरिजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि इन दिनों सिरमौर क्षेत्र में भूमिपूजन और लोकार्पण की बाढ़ जैसी आई प्रतीत हो रही है,जहाँ एक तरफ हिंदू रीति रिवाज और धार्मिक मान्यता अनुसार पितृ पक्ष में शुभ कार्य वर्जित होते है वही इसके विपरीत सनातन की दुहाई देने बाले भाजपा के विधायक ताबड़तोड़ भूमिपूजन और लोकार्पण कर जनता को गुमराह करने में व्यस्त है,पिछले दिन माननीय विधायक ने पटेहरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 1.31 करोड़ की लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण किया,इस कार्यक्रम में अस्पताल के लिए जमीन दान देने बाले समाजसेवी श्री मनोज द्विवेदी जी को अलग रखा गया वही पटेहरा के सरपंच को भी कार्यक्रम में नही बुलाया गया, भाजपा विधायक के नफरत भरी सोच से भूमि दानदाता और सरपंच का घोर अपमान हुआ तथा स्थानीय जनता ने इस कार्यक्रम से दूरी भी बना ली,लोकार्पण कार्यक्रम में महज 40-50लोगो के बीच विधायक ने फीता काटा, यही स्थिति छतैनी उप स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण की है।

भाजपा विधायक के द्वारा किए गए लोकार्पण के बाद जनता अस्पताल भवनों के ताला खुलने का इंतजार कर रही है, किसी भी अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, चिकित्सा उपकरण और दवाइयां उपलब्ध नही है.ऐसी स्थिति में किया गया लोकार्पण मात्र वोट के लिए लुभाने जैसा जाहिर हो रहा है जिसे जनता बखूबी समझ चुकी है।

श्री पांडेय ने कहा कि बीते माह तक जो भी भाजपा और विधायक के कार्यक्रम होते थे उसमें कुछ हद तक जनता देखने को मिलती थी लेकिन इस समय जब चुनाव नजदीक है तो भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह द्वारा किए जा रहे हवा हवाई ताबड़तोड़ भूमि पूजन लोकार्पण अभियान में जनता नहीं पहुंच रही है आशा उषा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जोड़कर भीड़ जुटाने का प्रयास तो किया जा रहा है बावजूद इसके भाजपा को जनता ढूंढे नहीं मिल रही है यह जनता की विधायक के प्रति नाराजगी का सबसे बड़ा सबूत है , सिरमौर विधायक शायद यह भूल गए हैं कि यही जनता उनके विधायक रहते अपने काम के लिए ढूंढती थी लेकिन वो जनता से नहीं मिलते थे अब समय उल्टा आ गया है चुनाव सर पर है ऐसे में अब जनता विधायक दिव्यराज सिंह को नकार चुकी है और जनता दूर भाग रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.