rewa news : त्योंथर क्षेत्र में तेंदुए के हमले से किशोर सहित चार घायल
वन विभाग और पुलिस जुटी तलाश में, घायलो को कराया गया भर्ती
वन विभाग और पुलिस जुटी तलाश में, घायलो को कराया गया भर्ती
रीवा:यूपी से लगे त्योंथर क्षेत्र के जनेह थाना अन्तर्गत सरई खटिलवार गांव में सुबह शौच के लिये निकले एक किशोर पर तेंदुए ने हमला कर दिया. शोर शराबा सुनकर बचाने पहुंचे तीन अन्य लोगो को घायल करने के बाद तेंदुआ एक खेत में जा छिपा. सूचना मिलने पर जंगल विभाग एवं पुलिस की टीम पहुंची. घायलो को उपचार के लिये त्योंथर सिविल अस्पताल भेजा गया.प्राप्त जानकारी के मुताबिक किशोर सुबह शौच के लिये खेत पर गया हुआ था. उसी दौरान खेत पर छिपे तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया. जिसके बाद किशोर ने शोर मचाया, आवाज सुनकर घर के लोग भी बचाने दौड़े. जिसके बाद तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया.
बताया गया है कि सरसो के खेत में तेंदुआ छिप कर बैठा था. सूरज कोल 16 वर्ष शौच के लिये गया उसी समय तेंदुए ने हमला कर दिया. बचाने के लिये रामसागर कोल 55 वर्ष, भैरव प्रसाद कोल 50 वर्ष, बृजलाल कोल 57 वर्ष पहुंचे थे उन पर भी हमला कर दिया. चारो लोग घायल हुए है जिन्हे त्योंथर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी तत्काल पुलिस और वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पहुंची और घायलो को उपचार के लिये त्योंथर अस्पताल भेजा गया. वन विभाग एवं पुलिस की टीम तेंदुए की खोज में लगी है, साथ ही आसपास के गांवो के लोगो को सतर्क किया गया है कि घर से बाहर न निकले. आसपास के गांवो के लोग तेंदुआ के मूवमेंट को लेकर दहशत में है. देर शाम तक तेंदुआ नही पकड़ा गया और वन विभाग की टीम लगातार सर्च कर रही है.
यूपी की टीम लगी है रेस्क्यू में
यूपी-एमपी से सटे गांव में तेंदुआ के अचानक किये गये हमले के बाद दोनो जगह की वन विभाग टीम सक्रिय हो गई है. दरअसल हमला करने के बाद तेंदुआ यूपी के शंकरगढ़ की ओर भागा है. जिसके बाद प्रयागराज जिले की वन विभाग टीम रेस्क्यू में लगी है. इधर रीवा जिले की वन विभाग की टीम नजर बनाए हुए है. दरअसल रीवा वन विभाग की रेस्क्यू टीम अभी बाहर गई हुई है, देर रात तक लौट जाएगी. ऐसे में यूपी की टीम तेंदुए को पकडऩे में लगी है. डभौरा क्षेत्र के रेंज आफीसर अभिवादन चौबे ने बताया कि गांव के लोगो को सतर्क किया गया है और आसपास के जो गांव है वहा के लोगो को सतर्क किया गया है और वन विभाग की टीम नजर बनाए हुए है. घायलो का उपचार त्योंथर के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है.