Sidhi news:भ्रष्टाचार के प्रकरणों में पुलिस महानिदेशक महोदय श्री जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग रीवा की ट्रैप कार्यवाही!
Sidhi news:भ्रष्टाचार के प्रकरणों में पुलिस महानिदेशक महोदय श्री जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग रीवा की ट्रैप कार्यवाही!
नाम आवेदक – श्री दिवाकर प्रसाद द्विवेदी निवासी ग्राम खड्डी खुर्द चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी मध्य प्रदेश
आरोपी – श्री बृजेश तिवारी प्रधान आरक्षक चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन, जिला सीधी, मध्य प्रदेश
ट्रेप रिश्वत राशि 15,000 रुपए
घटना स्थल –
शिकायतकर्ता दिवाकर प्रसाद द्विवेदी का घर ग्राम खड्डी खुर्द थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी मध्य प्रदेश
कार्य का विवरण-
आरोपी श्री बृजेश तिवारी प्रधान आरक्षक ने शिकायतकर्ता दिवाकर प्रसाद द्विवेदी के लड़के और भांजे की जमानत देने के लिए 15,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री योगेश्वर शर्मा द्वारा सत्यापन कराया गया , शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से15,000 रुपए रिश्वत मांगे थे , आज दिनांक 27.12.2024 को पुलिस अधीक्षक श्री योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी श्री बृजेश तिवारी प्रधान आरक्षक चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है
ट्रेप दल के सदस्य- श्री प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक , सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की जा रही है