रीवा

सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने ग्राम भमरा, पटना और भोलगढ़ में लगभग 69 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण।

सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने ग्राम भमरा, पटना और भोलगढ़ में लगभग 69 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण।

विराट वसुंधरा
रीवा। जिले के सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने शुक्रवार को ग्राम भमरा, पटना और भोलगढ़ में लगभग 69 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन किया जिसमें ग्राम भमरा में सेमरिया क्षेत्र के छात्र छात्राओं को महानगरों की तर्ज पर और अधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु 44.24 करोड़ रुपए की लागत द्वारा सर्वसुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल के भवन निर्माण कार्य, ग्राम पटना में लगभग 9.48 करोड़ रुपए की लागत से बरहा पटना मार्ग पर बीहर नदी पर बनने वाली बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा ग्राम पंचायत भोलगढ़ में लगभग 15 करोड़ रुपए के विकास कार्यों में से लगभग 2.70 करोड़ रुपए की लागत द्वारा करहिया से भोलगढ़ मार्ग निर्माण, लगभग 8.43 करोड़ रुपए की लागत द्वारा भोलगढ़ से मध्येपुर मार्ग निर्माण, लगभग 3.08 करोड़ रुपए की लागत द्वारा बेला बैजनाथ से नरौला, नौवस्ता मार्ग उत्तम ढाबा से छिजवार रेलवे फाटक तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोलगढ़ में 11.5 लाख रुपए की लागत द्वारा बाउंड्रीवॉल निर्माण, दयाराम विश्वकर्मा के घर से रामसुजान के घर तक 10.35 लाख रुपए की लागत द्वारा नाली निर्माण कार्य, आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में 1.80 लाख रुपए द्वारा पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य का भूमिपूजन तथा 2.62 करोड़ रुपए की लागत द्वारा 33/11 केव्ही विद्युत उपकेंद्र धौचट, ग्राम पंचायत भोलगढ़ में 6.62 लाख रुपए की लागत द्वारा शिवराम सिंह के घर से रामायण सिंह तिवारी के घर तक निर्मित पीसीसी सड़क, सुरेंद्र सिंह के घर से डोंगरी की ओर 6.62 लाख रुपए की लागत द्वारा निर्मित पीसीसी सड़क, हॉस्पिटल के बगल से रामविश्वास के घर तक 3.81 लाख रुपए की लागत द्वारा निर्मित पीसीसी सड़क, प्राथमिक शाला खमरिया में 7.86 लाख रुपए की लागत द्वारा पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, 6.15 लाख रुपए की लागत द्वारा 4 नग पुलिया के निर्माण कार्य का लोकार्पण शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button