Rewa MP: बघेली फीचर फिल्म “लोटा” लोगों को करेगी जागरूक।
बघेली फीचर फिल्म ‘लोटा’ में नजर आएंगे मऊगंज के कलाकार नीलेश कुमार कोल स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करेगी बघेली फीचर फिल्म ‘ लोटा ‘
आने वाली बघेली भाषा की फीचर फिल्म ‘लोटा’ में मऊगंज जिले के कलाकार नीलेश कुमार कोल नजर आएंगे। यह फीचर फिल्म मई में रिलीज होने जा रही है। बघेली फीचर फिल्मी में कलाकार अविनाश तिवारी के प्रोडक्शन हाउस अन्नपूणां फिल्म क्रिएशन द्वारा इस फीचर फिल्म का निर्माण शहडोल जिले के गांवों में किया गया है।
बघेली फीचर फिल्म के मुख्य कलाकार अविनाश तिवारी, अन्नपूर्णा द्विवेदी, आर. कृष्ण सिंह, हिमांशु पटेल नीलेश कुमार कोल हैं। इस फीचर फिल्म के निर्माण में डायरेक्टर कुनाल सिंह सोलंकी व अनुराग उपाध्याय हैं। बघेली फीचर फिल्म की शूटिंग ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न लोकेशन में की गई है।