Mauganj news:चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर 94 बच्चे उपकरण के लिए चिह्नित!
Mauganj news:चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर 94 बच्चे उपकरण के लिए चिह्नित!
हनुमना . खंड स्तरीय चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमना में हुआ। बीआरसीसी लक्ष्मण प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए गए। साथ ही जबलपुर से आए एलिम्को टीम द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए पात्रता अनुसार आवश्यक उपकरण के लिए चिन्हित किया गया। वहीं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क किट वितरण तथा निरामया बीमा योजना अंतर्गत 1 लाख का नि:शुल्क बीमा किया गया।शिविर प्रभारी बीएसी राघवेंद्र पाठक द्वारा बताया गया कि शिवर में 279 पंजीयन किया गया। जिसमें से उपकरण के लिए 94 बच्चों को चिहिन्त किया गया और 11 प्रमाण पत्र बनाये गए। शिविर जिला शिक्षा केन्द्र से एपीसी दिव्या झा, बीएसी प्रमोद द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, जितेंद्र कुमार तिवारी, बालमुकुंद शुक्ला, महेश प्रसाद यादव, जयकरण कोल, शिव शंकर त्रिपाठी, कार्तिकेय तिवारी आदि मौजूद रहे।