Rewa MP: 40 साल बाद पड़ने जा रही कड़ाके की ठंड, डॉ महेंद्र तिलकर ने बताया ठंड से बचने और स्वास्थ्य रहने का टिप्स।
ठंड का मौसम चल रहा है और नया साल का आगाज हो रहा है ऐसे में नया वर्ष का जश्न मनाने वाले युवाओं सुरक्षित रहने और वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ रहने की विशेष आवश्यकता है मेडिकल कॉलेज रीवा के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर महेंद्र तिलकर द्वारा विंध्य क्षेत्र की जनता को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई है उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि नए साल में अति उत्साह से बचें किसी भी प्रकार का नशा ना करें तेज गति से बाहर न चलाएं और अधिक रात तक नए साल का जश्न न बनाएं खुद को सुरक्षित रखें और स्वस्थ रहें।
मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा महेंद्र तिलकर ने कहा कि 40 वर्ष बाद भीषण ठंड पड़ने जा रही है शीतलहर से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने खानपान में विशेष ध्यान दें ठंडा पानी ना पिए जो दवाइयां चल रही हैं उसे नियमित सेवन करें वृद्ध लोगों के नसों में खून का थक्का बांधने का खतरा रहता है इसलिए खून पतला होने वाली जो भी दवाइयां डॉक्टर ने बताई है उसका आवश्यक रूप से सेवन करें। डॉ महेंद्र तिलकर ने विंध्य क्षेत्र की जनता को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए सभी के स्वस्थ्य रहने की कामना किये हैं।