Rewa MP : बहन से छेड़छाड़ का भाई ने लिया खौफनाक बदला पहले काटा प्राइवेट पार्ट, फिर रेत डाला गला

Rewa MP, बहन से छेड़छाड़ का भाई ने लिया खौफनाक बदला पहले काटा प्राइवेट पार्ट, फिर रेत डाला गला।

आंधे कत्ल का 8 महीने बाद पुलिस ने किया खुलासा दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल।

रीवा पुलिस ने आठ माह पूर्व हुई एक आंधी हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है जहां एक दोस्त द्वारा दूसरे दोस्त को शराब पिलाकर और गला रेत कर हत्या करने की वारदात सामने आई है इस घटना में यह बात भी सामने आई की हत्या करने वाले युवक ने अपने दोस्त की इसलिए हत्या कर दी थी कि उसने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी इसके बाद लड़की के भाई ने अपने परिचित दोस्त को पहले शराब पिलाई फिर उसका गुप्तांग काटा और इसके बाद गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। घटना रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र की बताई गई है जहां रीवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने इस मामले का खुलासा किया है रीवा जिले की पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक अनिल सोनकर व नगर पुलिस अधीक्षक डॉ रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना चोरहटा की पुलिस टीम द्वारा रेलवे ब्रिज के पास 08 माह पूर्व हुई अन्धी हत्या का खुलासा किया है

घटना को लेकर बताया गया कि बीते दिनांक 21.04.2024 को सूचनाकर्ता शंकरलाल कोल पिता जानकी कोल उम्र 50 वर्ष निवासी खैरा पुरानी बस्ती वार्ड क्र. 04 थाना चोरहटा जिला रीवा सूचना दिया कि मैं खैरा पुरानी बस्ती काली मंदिर के पास का रहने वाला हूं। मुझे सूचना मिली की एक व्यक्ति सांची दूध पार्लर के सामने रोड के बगल में मृत पड़ा हुआ है। तब मैं भी आकर देखा तो वह मेरा सबसे छोटा भाई हीरालाल कोल है। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी धारदार हथियार से गला एवं उसके गुप्तांग को काट कर हत्या कर दिया है। रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाय ।

रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्र 217 / 2024 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना संदेही कृष्णा उर्फ छोटू विश्वकर्मा पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी विहरा थाना रामपुर वाघेलान जिला सतना से पूछताछ की गई जो अपने कथन में वताया कि मैं प्लम्बर का काम करता हूं हीरालाल कोल भी मेरे साथ हेल्पर का काम करता था हम दोनो एक साथ बैठकर शराव पीते थे मार्च में मेरी बहन मेरे पास आई थी जिससे उसका हेल्पर हीरालाल कोल छेडछाड कर दिया था तब से प्लम्बर कृष्णा उर्फ छोटू विश्वकर्मा इसकी हत्या करने की साजिश करने लगा दिनांक 20.04.2024 को प्लम्बर कृष्णा उर्फ छोटू विश्वकर्मा अपने घर से चाकू लेकर आया व रेलवे ब्रिज के पास साथ में बैठकर शराव पिया और मृतक हीरालाल कोल को भी पिलाया जब हीरालाल कोल नशे की हालत में आया तो इसने उसकी गर्दन में 02 चाकू मारा और मृतक हीरालाल कोल के गुप्तांग को काट कर हत्या करना वताया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है आरोपी को गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीश्रक रीवा व्दारा 10000 रुपये का इनाम उद्घोषणा की गई थी।

इस कार्यवाही में निरी आशीष मिश्रा, प्रआर 576 के पी सिंह, प्रआर 163 रवि सिंह आर 350 नीरज पाण्डेय, आर 966 पंकज मिश्रा, आर 928 नितिश सिंह, आर 659 शिवमूर्ति मिश्रा, आर 1022 अशोक वर्मा, आर 608 प्रितेश गौतम, एवं सायबर सेल रीवा की विशेष भूमिका रही ।

Exit mobile version