Mauganj news:धान खराब होने पर समिति प्रबंधकों से होगी वसूली, एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी!

Mauganj news:धान खराब होने पर समिति प्रबंधकों से होगी वसूली, एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी!

 

 

 

मऊगंज .समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही धान में लापरवाही की वजह से कई केन्द्रों में धान बड़ी मात्रा में खराब हुई है। इस पर अब प्रशासन सत रुख अपना रहा है। प्रभारी कलेक्टर ने जिमेदार खरीद केन्द्र प्रभारियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। साथ ही कहा है कि जो भी धान खराब हुई है उसकी वसूली संबंधित केन्द्र प्रभारियों से की जाएगी और उनके विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी। जिले में खरीफ वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन का कार्य किया जा रहा है।धान उपार्जन के लिए कुल 32 केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों में अब तक 10700 किसानों से 6 लाख 23 हजार क्विंटल धान का उपार्जन किया जा चुका है। प्रभारी कलेक्टर मऊगंज डॉ सौरभ सोनवड़े द्वारा धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए राजस्व तथा खाद्य अधिकारियों का जांच दल गठित किया गया था। प्रभारी कलेक्टर ने जांच दल के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था पाए जाने 9 उपार्जन प्रभारी और 2 समिति प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रभारी कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में वर्षा से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम न करने, बोरियों की स्टैकिंग न कराने, बोरियों की सिलाई न होने, किसानों से निर्धारित मात्रा से अधिक धान लेने, हैण्डलिंग चालान नहीं करने पर समिति प्रबंधकों और उपार्जन को नोटिस जारी किया है। प्रभारी कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों के विरूद्ध अभियोजन की कार्यवाही करने, संस्था को ब्लैकलिस्ट करने तथा क्षतिग्रस्त हुई धान की राशि वसूली का नोटिस जारी किया है।

 

 

 

 

इनको जारी हुई नोटिस 

प्रभारी कलेक्टर ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित हनुमना के उपार्जन प्रभारी रूद्रमणि शुक्ला, बिछरहटा क्रमांक दो हर्दी के हनुमान प्रसाद शुक्ला, मिसिरगवां के विश्वनाथ पाल, पन्नी के वेदमणि मिश्रा, बन्ना के रामसहोदर पटेल, हटवा के राजबहोर मिश्रा तथा टटिहरा के शशिकांत त्रिपाठी, खरीदी केन्द्र नईगढ़ी के कन्हैयालाल साकेत तथा खरीदी केन्द्र गौरी के उपार्जन प्रभारी चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा को नोटिस जारी किया है। प्रभारी कलेक्टर ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित बिछरहटा क्रमांक दो के समिति प्रबंधक हनुमान प्रसाद शुक्ला तथा पन्नी के समिति प्रबंधक पुष्पराज द्विवेदी को भी नोटिस जारी किया है।

Exit mobile version