पीएचई एवं जनसंपर्क मंत्री ने 2777 करोड़ रुपए की लागत की समूह नलजल योजनाओं का किया भूमिपूजन।

0

पीएचई एवं जनसंपर्क मंत्री ने 2777 करोड़ रुपए की लागत की समूह नलजल योजनाओं का किया भूमिपूजन।

रीवा जिले के 4 लाख घरों में नल से पहुंचेगा मीठा पानी टमस, रीवा बाणसागर एवं सतना बाणसागर-2 नलजल योजना का हुआ भूमिपूजन।

विराट वसुंधरा
रीवा । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचाने के संकल्प को जल जीवन मिशन से पूरा किया जा रहा है। जल जीवन मिशन से रीवा में पाँच बड़ी समूह नलजल योजनाओं का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गत दिनों अतरैला में 2777 करोड़ रुपए की लागत की टमस, रीवा बाणसागर एवं सतना बाणसागर-2 नलजल योजना का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री शुक्ल ने कोटवा अतरैला में बाणसागर योजना का भूमिपूजन भी किया। इस जल योजना से चार लाख घरों में नल से शुद्ध एवं मीठा पानी पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि टमस योजना से त्योंथर विकासखण्ड के 288, जवा विकासखण्ड के 265, नईगढ़ी विकासखण्ड 66 तथा गंगेव विकासखण्ड के 65 गांवों को नल से घर में पेयजल की सुविधा मिलेगी। वहीं रीवा बाणसागर योजना से रीवा विकासखण्ड के 107, सिरमौर के 122, गंगेव के 183, रायपुर कर्चुलियान के 242, नईगढ़ी के 180, मऊगंज के 284 एवं हनुमना के 293 गांवों में नल के माध्यम से लोगों के घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचेगा।

इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आज का दिन इस पूरे क्षेत्र के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के हर घर में नल से जल पहुंचने का संकल्प लिया है । अब घर की बहू बेटियों और माता को पानी के लिए कठिन परिश्रम नहीं करना पड़ेगा। इन योजनाओं का काम पूरा होते ही हर घर में नल से शुद्ध और मीठा पानी पहुंचेगा। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि यह क्षेत्र सदैव मुझे प्रिय रहा है। मैं जब ऊर्जा मंत्री था तो मुझे अतरैला में बड़ा विद्युत सब स्टेशन देने का सौभाग्य मिला। आज पी एच ई मंत्री के रूप में नलजल योजनाओं की सौगात देने का भी सौभाग्य मुझे मिला है। प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी जनता की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं ।लाडली बहना योजना से महिलाओं को 1250 रुपए दिए जा रहे हैं तो भाइयों को भी किसान सम्मान निधि से हर साल बारह हजार रुपए दिए जा रहे है।

समारोह में सांसद की जनार्दन मिश्र विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में पुष्पराज सिंह, जल कार्य प्रभारी श्री राजेश पांडे, जल निगम के चित्रांशु उपाध्याय, श्री कृपाशंकर गौतम, मण्डल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सरपंच रामभुवन पाण्डेय, रविशंर शुक्ला, जयशंकर, डॉ बीके पाण्डेय, ज्योतिषी जी, कैलाशपति पाण्डेय, किशोरीलाल मिश्र, राजनारायण तिवारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सर्जेश पाण्डेय ने किया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.