Rewa news: चार साल बाद जिंदगी की जंग हारे तहसीलदार लवलेश मिश्रा सीधी जिले में हुआ था हमला।
Rewa news:चार साल बाद जिंदगी की जंग हारे तहसीलदार लवलेश मिश्रा!
रीवा. हमले में घायल तहसीलदार चार साल बाद जिंदगी की जंग हार गए। लंबे इलाज के बाद मंगलवार की रात उनका अस्पताल में निधन हो गया। परिवार का रोकर बुरा हाल है।
सीधी जिले के कुसमी में पदस्थ तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर 1 सितंबर 2020 को आरोपी देवीदीन जायसवाल व उसके भाई ने घात लगाकर हमला किया था। कुल्हाड़ी से उनके सिर में वार किया था, जिससे उनके मस्तिष्क में चोट आई थी। पिछले चार सालों से परिजन उनका इलाज करवा रहे थे। एक बार फिर उनकी हालत घर में खराब हो गई थी, जिस पर परिजनों ने उनको उपचार के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां मंगलवार की रात उनकी मौत हो गई। चार साल तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे तहसीलदार अपने परिवार को छोड़कर चले गए।
नामी अस्पतालों में कराया इलाज
2020 में हमले में घायल हुए तहसीलदार कभी स्वस्थ्य नहीं हो पाए। उनको सीधी से रेफर करने के बाद परिजन संजय गांधी अस्पताल लेकर आए थे। उसके बाद उनको इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया। इंदौर में डेढ़ माह तक उनका इलाज चला। इसके बाद नागपुर के अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया लेकिन वहां भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। लीलावती अस्पताल में करीब दस महीने तक इलाज चला।
इलाज में सब खोया
तहसीलदार के भाई नीलेश मिश्रा ने बताया कि चार साल तक चले लंबे इलाज में परिवार ने अपना सबकुछ खो दिया। जो भी परिवार की पूंजी थी, वह उनके इलाज में खर्च हो गई। अब परिवार बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है। तहसीलदार की पत्नी और बच्चे हैं जिनको सहारे की आवश्यकता है। सरकार को तत्काल हमारे परिवार की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। हमने तो इस हमले में सबकुछ खो दिया है।