Rewa MP: वरिष्ठ शिक्षक डॉ. दिनेश पाण्डेय हुए सेवा निवृत आयोजित हुआ विदाई समारोह।
Rewa MP: वरिष्ठ शिक्षक डॉ. दिनेश पाण्डेय हुए सेवा निवृत आयोजित हुआ विदाई समारोह।
रीवा जिले के जनपद पंचायत गंगेव अर्न्तर्गत शासकीय हाईस्कूल धवैया शंकुल कन्या हायर सेकंडरी स्कूल तिवनी में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक डॉ. दिनेशचन्द्र पाण्डेय अपनी शासन की सेवाएं पूर्ण कर बीते दिनांक 31 दिसम्बर 2025 को सेवा निवृत्त हुए हैं डॉ दिनेश चंद्र पांडेय के सेवानिवृत्त अवसर पर विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत गंगेव के अध्यक्ष विकास शामिल हुए व विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश पाण्डेय जोडौरी उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता पूर्व सरपंच धवैया कुंजमणि तिवारी ने की।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम कृष्ण तिवारी व अन्य शिक्षको द्वारा श्री पाण्डेय को साल, श्रीफल व गीता की पोथी भेंट कर उनका अभिनन्दन स्वागत किया गया आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि काम ऐसा करना चाहिए जो सदियों तक याद रहे समाज में शिक्षक का बड़ा नाम होता है इज्जत और आदर होता है श्री तिवारी ने श्री क्षपाण्डेय के लम्बे शैक्षणिक अनुभवो को स्मरण करते हुए उन्हें एक कुशल शिक्षक व वैदिक समाज सेवी निरूपित किया, इस अवसर पर बडी तादात मे शिक्षक समुदाय व छात्रो ने श्री पाण्डेय के शैक्षणिक व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।