Rewa MP: विद्युतीकरण के नाम लाखों डकार गए जिम्मेदार, अंधेरा कायम, मौके पर पहुंचे विधायक ने सुनी लोगों की फरियाद।
रीवा: जिले में पांच साल पहले मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में रौशनी पहुंचाने के लिए 15वें वित्त की राशि से पंचायत स्तर पर अंधकार मिटाने की योजना शुरू की थी जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है बताया जाता है कि ग्रामीण इलाकों को रोशन करने वाली सरकार की उस योजना से ग्राम पंचायतें त रोशन नहीं हुई लेकिन सरपंच सचिव, बिजली विभाग के ठेकेदार और बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारी जरूर मालामाल हो गए हालांकि इस योजना की शुरुआत होने के बाद ही कुछ महीनो में कांग्रेस की सरकार गिर गई और फिर भाजपा की सरकार मध्य प्रदेश में बनी लेकिन भ्रष्टाचारियों ने अपनी नियति में कोई परिवर्तन नहीं किया मरम्मत के नाम पर राशि डकारते गए और इस समय भी ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के नाम पर शोपीस बनकर खंभे खड़े हैं लेकिन लोगों को बिजली नसीब नहीं हो रही है इसके साथ ही कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां ट्रांसफार्मर जले हुए हैं लोगों को बिजली नसीब नहीं हो रही है।
मौके पर पहुंचे विधायक मनगवां।
रीवा जिले के ग्राम पंचायत गढ़ जनपद पंचायत गंगेव में ग्रामीणों द्वारा विद्युत समस्या और बिजली विभाग द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई गई थी मौके पर क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति पहुंचे और उन्होंने जनता की समस्या सुनी और मौके पर कुछ सरपंचों और बिजली विभाग के अधिकारी को बुला कर तत्काल विद्युत व्यवस्था को दुरस्त करने का निर्देश दिये है।
पत्रकारों से रूबरू हुए विधायक।
इस दौरान पत्रकारों की सवाल पर जवाब देते हुए विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि मैं जनता की समस्या सुन ली है पूरा मामला भी समझ में आगया है सरपंचों और बिजली विभाग की अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया है और निर्देश दिया गया है कि तत्काल विद्युत व्यवस्था दुरुस्त की जाए विधायक ने मौके पर बिजली विभाग के के को बुलाकर सभी व्यवस्थाएं शीघ्रता के साथ पूरा करने का निर्देश दिए हैं।
यहां शोपीस बनकर खड़े हैं खंभे।
बता दें कि ग्राम पंचायत गढ़, लौरी, डगरदुआ पड़ुआ, परसी, टिकरी 32, बाबूपुर, सहित कई अन्य ग्राम पंचायतों में पांच साल पहले विद्युतीकरण की गई थी लेकिन जनता को बिजली की सुविधा नसीब नहीं हुई सड़क किनारे शोपीस बनकर खड़े खंभे में लटकते टूटे तार और फ्यूज ट्यूबलाइट से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को रोशनी नसीब नहीं हुई है अब देखना यह है कि विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति के संज्ञान में मामला आने से कब तक लोगों को बिजली नशीब होती है।