अस्पताल परिसर के पीछे नवजात के शव को नोच रहे थे कुत्ते
जन्म के एक घंटे बाद हो गई थी मौत, बड़ी लापरवाही आई सामने

रीवा, रीवा के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) में सोमवार को दोपहर 12 बजे एक नवजात बच्ची का शव कुत्तों का निवाला बन गया. यह घटना अस्पताल के सिटी स्कैन सेंटर के पीछे हॉल में देखने को मिली. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कुत्ते ने जिस बच्ची के शव को निशाना बनाया है, उसे परिजन वहां छोड़ गए थे.
बताया गया कि नवजात बच्ची के शव के पास कुत्तों का झुंड उसे नोच रहा था. इस दौरान कई अस्पताल के कर्मचारी तमाशबीन बनकर देख रहे थे. मीडिया के संज्ञान में आने के बाद आनन-फानन में अस्पताल के कर्मचारी बच्ची के शव को पॉलीथिन में भरकर ले गए. डिलीवरी के 1 घंटे बाद हो गई थी मां की मौत इस घटना के प्रकाश में आने के बाद अस्पताल में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई. पूरे मामले में संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी का कहना है कि सिंगरौली के बरिगवा से एक महिला डिलीवरी के लिए लाई गई थी. बच्ची के जन्म के 1 घंटे के बाद ही उसकी मौत हो गई थी.
इसके बाद नवजात का शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया था. संभवत: शव उसी बच्ची का है. परिजनों ने शव को ऐसे क्यों छोड़ दिया, इसकी जांच की जा रही है. अस्पताल परिसर के भीतर किसी को भी शव छोडऩे की अनुमति नहीं है. किसकी लापरवाही से पूरी घटना हुई, इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस को भी सूचना दी गई है, जांच में जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी, उस पर कार्रवाई होगी.