रीवा

Rewa MP क्षेत्र भ्रमण के दौरान सड़क की हालत देख अधिकारियों पर भड़के मनगवां विधायक।

Rewa MP क्षेत्र भ्रमण के दौरान सड़क की हालत देख अधिकारियों पर भड़के मनगवां विधायक।

रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 गढ़ बाजार जो पुरानी राष्ट्रीय राजमार्ग कही जाती है वहां खस्ताहाल सड़क के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बीते दिन क्षेत्र भ्रमण के दौरान मनगवां क्षेत्र के विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति गढ़ पहुंचे थे जनता ने उन्हें स्थल निरीक्षण कराकर समस्या की निराकरण की मांग की इस दौरान विधायक ने कहा कि बीते वर्ष भी मैं इस सड़क को देखा था और अधिकारियों को सड़क दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया था लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया यह समस्या जनता के लिए काफी परेशानी वाली है बरसात के दिनों में यहां लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है बड़े-बड़े गड्ढे में दुर्घटनाएं होती हैं इस मार्ग को बनवाना हमारी प्राथमिकता है।
अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक ने कहा कि पूर्व में उन्हें सड़क सही करने का विभाग द्वारा आश्वासन मिला था लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर एक बार पुनः बात रखी जाएगी।

हालांकि विधायक ने मौके से ही अधिकारियों को फोन पर जमकर फटकार लगाई है और एक सप्ताह के अंदर सड़क की समस्या का निराकरण करने का विभाग की अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है इसके साथ ही जनता के बीच पहुंचकर सभी लोगों की समस्याएं सुनी विधायक ने गढ़ बस्ती के अंदर रोड और नाली का निर्माण नहीं होने पर भी संबंधित विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की है विधायक ने देखा कि घरों में निस्तार किया जाने वाला पानी सड़क पर भरा रहता है सड़कों में गड्ढे हैं जिसके कारण बस्ती में गंदगी बनी रहती है ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव पर भी विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यहां नगर की सभी व्यवस्थाएं पंचायत स्तर से होनी चाहिए जो नहीं की जा रही है और इससे पहले जो भी हुआ है वह मेंटेनेंस के अभाव में नष्ट होने गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button