Rewa MP: डॉ ने अपनी कार से बाइक सवार को ठोंका मौके से हुआ रफूचक्कर।

Rewa MP: डॉ ने अपनी कार से बाइक सवार को ठोंका मौके से हुआ रफूचक्कर।
रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत ग्राम पल्हान स्कूल के पास आज दोपहर लगभग 12 बजे रीवा की तरफ से सिरमौर जा रहे बाइक सवार को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है घटना की सूचना लोगों द्वारा बैकुंठपुर पुलिस को दी गई जहां मौके पर पुलिस पहुंची और पीड़ित को थाने लाकर मामला दर्ज कर उपचार के लिए अस्पताल ले गई है पीड़ित फरियादी अनुराग तिवारी पिता स्व. चन्द्रभूषण तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चौरा थाना बैकुण्ठपुर जिला रीवा के रहने वाले हैं पीड़ित चन्द्र भूषण और उसके बड़े भाई अनुपम तिवारी ने बताया कि आज दिनांक 07.01.2025 को मैं मोटर सायकल से सिरमौर जा रहा था जैसे ही समय करीबन 12.00 बजे दोपहर में पल्हान स्कूल के पास पहुँचा तो समाने से आ रही सिल्वर कलर की कार क्रमांक MP19CB6180 का चालक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और मेरी मोटर सायकल में ठोकर मार कर एक्सीडेन्ट कर भाग गया।
घटना को हर्षित सिंह बघेल एवं आस पास के लोग देखे है एक्सीडेन्ट से बांये हाथ की कलाई में सूजनदार व दर्ददार चोट, तथा दोनों पैर के घुटनों में छिलन एवं दर्ददार चोट आई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और उपचार के लिए अस्पताल ले आए हैं लोगों द्वारा बताया गया कि कार चालक सिरमौर सिविल अस्पताल में चिकित्सक हैं पुलिस घटना की जांच विवेचना में जुट गई है।